Advertisement

Stock Market: अचानक शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्‍स हाई से 1200 अंक टूटा, इन 10 शेयरों में भूचाल

सेंसेक्‍स मंगलवार की सुबह 78,981.97 पर खुला था और दिन का हाई 79,852.08 अंक था. लेकिन अब 150 अंक टूटकर 78,612 पर कारोबार कर रहा है. दिन के हाई लेवल से शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. दिन के हाई से सेंसेक्‍स 1200 अंक से ज्‍यादा टूटा है, जबकि निफ्टी 300 अंक से ज्‍यादा गिरा है. 

Stock Market Big Fall Stock Market Big Fall
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद शेयर बाजार रिकवरी मोड में था, लेकिन अब फिर से गिरावट हावी हो चुकी है. Sensex 166.33 अंक टूटकर 78,593 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 63 अंक गिरकर 23,992 लेवल पर बंद हुआ. वहीं दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 1100 अंक चढ़कर 79700 के ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में 300 अंकों की तेजी आई थी. इसके अलावा, BSE मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. हालांकि अब मार्केट में बड़ी गिरावट हुई है. 

Advertisement

सेंसेक्‍स मंगलवार की सुबह 78,981.97 पर खुला था और दिन का हाई 79,852.08 अंक था. बैंक निफ्टी 270 अंक टूट चुका है. ऐसे में देखा जाए तो अपने दिन के हाई लेवल से शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. दिन के हाई से सेंसेक्‍स 1200 अंक से ज्‍यादा टूटा है, जबकि निफ्टी 300 अंक से ज्‍यादा गिरा है. 

1,511 शेयरों में गिरावट 
BSE टॉप 30 शेयरों में से 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 11 शेयर ग्रीन जोन पर कारोबार थे. सबसे ज्‍यादा तेजी जेएसडब्‍लू स्‍टील के शेयरों में 3 प्रतिशत की आई है. NSE के 2,767 स्‍टॉक्‍स में से 1,165 शेयरों में उछाल है और 1,511 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 70 शेयर 52 सप्‍ताह का हाई लेवल और 36 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर हैं. 

Advertisement

ये 10 शेयरों में गिरावट हावी 
मैरिको के शेयर बांग्‍लादेश संकट के कारण 5.57 प्रतिशत टूटकर 634 रुपये पर था. अडानी ग्रीन सॉल्‍यूशन के शेयर (Adani Green Solution Share) 3.24 प्रतिशत टूटकर 1,121 रुपये पर है. Power Fin Cop के शेयर 3.30 प्रतिशत टूटकर 481 रुपये पर था. इसके अलावा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 4 फीसदी, इंडियन बैंक 3 प्रतिशत, बीएसई में 2.65 प्रतिशत, कोचिन शिपयार्ड में 5 प्रतिशत, मैंगलोर रिफाइनरी 3 प्रतिशत, जेएमबी ऑटो में 2.89 प्रतिशत और एनएलसी इंडिया में 2.94 प्रतिशत की कमी आई है. 

इन सेक्‍टर्स में बिकावली 
FMCG, रियल्‍टी, आईटी, मेटल और मीडिया को छोड़कर हेल्‍थकेयर, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस सेक्‍टर में गिरावट हावी हुई है. फाइनेंशियल सर्विस सेक्‍टर में 1.28 प्रतिशत तक की कमी आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement