Advertisement

Stock Market: इन 4 शेयरों ने बदला बाजार का मूड... सेंसेक्‍स में 760 अंकों की उछाल, 23% भागा ये स्‍टॉक!

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 में से सिर्फ 3 शेयर गिरावट पर रहे, जिसमें पावरग्रिड शेयर 1.23 प्रतिशत टूटा. बाकी के 27 शेयरों में तेजी रही, जिसमें Bharti Airtel के शेयर 4.30 फीसदी, सन फार्मा के शेयर 2.68 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.38 फीसदी और अडानी पोर्ट के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़े थे.

शेयर बाजार में तेजी (Meta AI) शेयर बाजार में तेजी (Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

कल शेयर बाजार में 350 अंकों की गिरावट आई थी, लेकिन आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी50 216 अंकों की उछाल दर्ज करते हुए 24,131.10 पर क्‍लोज हुआ. वहीं टॉप 30 शेयरों वाले Sensex ने 759.05 अंकों की उछाल दर्ज किया और 79,802.79 पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स में करीब 1 फीसदी तक की  तेजी रही. वहीं निफ्टी बैंक 148 अंक उछलकर 52000 के ऊपर बंद हुआ. 

Advertisement

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 में से सिर्फ 3 शेयर गिरावट पर रहे, जिसमें पावरग्रिड शेयर 1.23 प्रतिशत टूटा. बाकी के 27 शेयरों में तेजी रही, जिसमें Bharti Airtel के शेयर 4.30 फीसदी, सन फार्मा के शेयर 2.68 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.38 फीसदी और अडानी पोर्ट के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़े थे. इन्‍हीं शेयरों ने सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी तेजी को सपोर्ट किया. 

23 फीसदी चढ़ा ये शेयर 
अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में आज भी तेजी रही. सबसे ज्‍यादा तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर (Adani Green Energy Share) में देखी जा रही. इंट्राडे के दौरान इस शेयर ने एक के बाद एक करके आज 4 बार अपर सर्किट लगाया है और 23 फीसदी चढ़ गया है. अडानी ग्रीन सुबह 1,149 रुपये प्रति शेयर पर खुला और 23 फीसदी चढ़कर 1,337.20 रुपये पर पहुंच गया. 

Advertisement

इन 10 शेयरों में सबसे ज्‍यादा उछाल 
अडानी ग्रीन एनर्जी को छोड़कर अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन 15 प्रतिशत, एलआईसी 5 फीसदी, भारतीय एयरटेल 4.28 फीसदी, टोरेंट फार्मा 4 फीसदी, फैक्‍ट के शेयर 12  फीसद, भारतीय हेक्‍साकॉम के शेयर 5 प्रतिशत, हुडको के शेयर 4.80 फीसदी, पीरामल फार्मा के शेयर 10 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 5 फीसदी और एजिस लॉजिस्टिक्‍स के शेयर 4.10 फीसदी चढ़कर बंद हुए. 

115 शेयरों में अपर सर्किट 
एनएसई के तहत सप्‍ताह के आखिरी दिन 2,870 शेयर ट्रेड में रहे. इसमें 1,742 शेयर उछाल पर रहे और 1,043 स्टॉक में गिरावट रही. बाकी 85 शेयर अनचेंज रहे. वहीं 66 शेयरों ने 52 सप्‍ताह का हाई लेवल टच किया, जबकि 20 शेयर 52 वीक के निचले स्‍तर पर बंद हुए. 115 शेयर में अपर सर्किट और 36 शेयर में लोअर सर्किट रहा. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement