Advertisement

Sensex फिर पहुंचा 60,000 पार; RBI के महंगाई पर इस ऐलान से झूमा बाजार!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करने से पहले शेयर बाजार में काफी रौनक रही. वहीं रिजर्व बैंक के चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर का अनुमान कम करने का असर भी बाजार पर दिख रहा है.

RBI के महंगाई पर ऐलान से झूमा बाजार (File Photo) RBI के महंगाई पर ऐलान से झूमा बाजार (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • निफ्टी ने भी छुआ 17,900 अंक का आंकड़ा
  • RBI का महंगाई दर कम रहने का अनुमान
  • देश का जीडीपी ग्रोथ रेट रह सकता है 9.5%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करने से पहले शेयर बाजार में काफी रौनक रही. इसी के साथ रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर के अपने पिछले अनुमान को कम किया है, इसका असर भी शेयर बाजार पर दिख रहा है और तेजी का रुख कायम है.

RBI का महंगाई अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की और रेपो रेट को 4%  एवं रिवर्स रेपो रेट को 3.5% पर अपरिवर्तित रखा. तीन दिन चली मौद्रिक नीति समिति की बैठक (MPC Meet) के बाद रिजर्व बैंक ने अपनी इस मौद्रिक नीति (RBI Monetary Policy) का ऐलान किया.

Advertisement

इसी के साथ केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में महंगाई दर को कम रखने का लक्ष्य रख और इसके 5.3% पर रहने का अनुमान जताया. ये उसके पिछले 5.7% के अनुमान से कम है. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर दिखा और तेजी के रूख के साथ खुले बाजार में बढ़त बरकरार है.

Sensex हुआ 60,000 पार

RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले शुक्रवार को शेयर  बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 342 अंक चढ़कर 60,020 अंक पर पहुंच गया, तो निफ्टी ने भी 107 की बढ़त लेकर 17,896 अंक के आंकड़े को छू लिया. जबकि गुरुवार को ये क्रमश: 59,577 अंक और 17,790 अंक पर बंद हुए थे. 

RBI की महंगाई, जीडीपी को लेकर की गई घोषणा के बाद बाजार में तेजी का रुख बरकरार रहा. दोपहर 12.30 बजे सेंसेक्स 59,912.96 अंक और निफ्टी 17,880.15 अंक पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

इससे पहले सेंसेक्स ने अपने इतिहास में पहली बार 60,000 का आंकड़ा 24 सितंबर 2021 को छुआ था. इसके बाद से सेंसेक्स लगातार ऊंचाई पर बना हुआ है.

9.5% रहेगी जीडीपी ग्रोथ

इसी के साथ रिजर्व बैंक ने देश की जीडीपी ग्रोथ को लेकर अपने अनुमान में भी कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्रीय बैंक का मत है कि ये 9.5% के स्तर पर बनी रहेगी.


ये भी पढ़ें : 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement