Advertisement

Stock Market: बजट से पहले आज क्‍यों 1000 पॉइंट गिर गया Sensex? इन शेयरों ने कराया बड़ा नुकसान

Stock Market News: शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद आज सेंसेक्‍स दिन के उच्‍च स्‍तर से 1000 अंक गिर गया. वहीं निफ्टी में 300 अंक की गिरावट देखी गई.

शेयर बाजार में गिरावट शेयर बाजार में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

शुरुआती कारोबार में चढ़ने के बाद शेयर बाजार (Stock Market) ने आज यू-टर्न मारा और दिन के उच्‍च स्‍तर से सेंसेक्‍स (Sensex) 1000 अंक गिर गया. वहीं निफ्टी (Nifty50) में भी जबरदस्‍त गिरावट देखी गई. यह तेज गिरावट ऐसे समय पर हुआ, जब इस हफ्ते में अंतरिम बजट (Interim Budget) और अमेरिका फेड का आंकड़ा जारी होने वाला है. 

मंगलवार को BSE सेंसेक्‍स दिन के उच्चतम स्तर से 1,030 अंक से अधिक गिरकर 71,107.77 अंक पर आ गया, लेकिन अंत में दिन के 801.67 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,139.90 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty Down) 300 अंक से अधिक टूटकर बमुश्किल 21,500 के स्तर से ऊपर रहा. NSE के 150 शेयरों में अपर सर्किट और 40 शेयरों में लोअर सर्किट रहा. 1,275 शेयर ग्रीन और 1,267 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

Advertisement

बीएसई के सिर्फ 5 स्‍टॉक चढ़े 
टाटा मोटर्स (Tata Motors), SBI, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, टेक महिंदा और पावर ग्रिड के शेयर 2.5 फीसदी तक चढ़े. बाकी BSE के 25 शेयरों में गिरावट रही. सबसे ज्‍यादा गिरावट बजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Share) 5.17 फीसदी तक गिर गए. 

निवेशकों को तगड़ा नुकसान 
निवेशकों की आज 7.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति गायब हो गई. क्योंकि BSE-सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार को गिरकर 375.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछली बार कुल मार्केट कैप‍िटलाइजेशन 382.40 लाख करोड़ रुपये था. 

क्‍यों गिरा सेंसेक्‍स?  

  • रिलायंस के शेयरों में आज खूब मुनाफावसूली हुई, क्‍योंकि सोमवार को रिलायंस के शेयर 7 फीसदी तक चढ़ गए थे और ये 52वीक के हाई लेवल पर थे. 
  • एवरग्रांडे ग्रुप पर आये कोर्ट के आदेश और भू-राजनीतिक तनाव से कच्‍चे तेल के दाम में उछाल के कारण एशियाई बाजार में गिरावट हुई.
  • ITC और बजाज फाइनेंस व फिनसर्व में मुनाफावसूली के कारण ये शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए. 
  • 1 फरवरी को बजट आने वाला है, जिसे लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं इस बजट में खास ऐलान की उम्‍मीद नहीं है, जिस कारण विदेशी से लेकर घरेलू निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं. 

पांच शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट
बजाज फिनसर्व के शेयर में 5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट हुई. जबकि कोरोमंडेल इंटरनेशनल में 7.67 फीसदी की गिरावट हुई. ट्रेंट में करीब 6 फीसदी गिरावट देखी गई. इसके अलावा रेन इंडस्‍ट्रीज 4.27 फीसदी और सीमेंस के स्‍टॉक में 3.54 फीसदी की कमी आई. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement