Advertisement

शेयर बाजार तूफानी मूड में... Sensex 1000 अंक उछला, रिलायंस समेत ये 10 शेयर चमके

Stock Market Zooms: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स खुलने के साथ ही 500 अंक से ज्यादा उछला और दोपहर 12 बजे के आस-पास ये करीब 1000 अंक चढ़ गया. इस बीच मुकेश अंबानी की रिलायंस से लेकर NTPC तक के शेयर रॉकेट बने नजर आए.

सोमवार को तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी सोमवार को तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार (Share Market) की शानदार शुरुआत हुई. बीते सप्ताह जबरदस्त बढ़त लेने के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex खुलने के साथ ही 500 अंक से ज्यादा उछला और दोपहर 12 बजे के अस-पास सेंसेक्स करीब 1000 अंक की छलांग लगा गया. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी ओपन होते ही 150 अंक से ज्यादा की छलांग लगाई और फिर इसकी रफ्तार बढ़ती गई और ये 282 अंक उछल गया. इस बीच Relianc, Kotak Bank, NTPC, PowerGrid से लेकर RVNL और IREDA के शेयर तेज रफ्तार से भागते हुए नजर आए. 

Advertisement

इस लेवल पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
शेयर मार्केट (Stock Market) के ओपन होने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,905.51 की तुलना में जोरदार तेजी लेते हुए 77,456.27 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते 77,498.29 तक पहुंच गया. Sensex की ये रफ्तार कारोबार बढ़ने के साथ और बढ़ती गई. खबर लिखे जाने तक ये 1000 अंक की उछाल के साथ 77,907.42 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,350.40 के स्तर से चढ़कर 23,515.40 पर खुला और फिर अचानक निफ्टी भी 282.70 अंक की तेजी लेकर 23,633.10 पर पहुंच गया. 

2175 शेयरों ने की तेज शुरुआत
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार को Sensex-Nifty ग्रीन जोन में ओपन हुए और निफ्टी-50 ने एक झटके में 23,500 का आकंड़ा पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में करीब 2175 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू किया, तो वहीं 472 शेयर ऐसे थे, जिनकी ओपनिंग रेड जोन में गिरावट के साथ हुई, वहीं 178 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा उछलने वाले शेयरों में L&T, PowerGrid, NTPC, ONGC, Hero Motocorp आगे रहे, तो वहीं टाइटन, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ और एमएंडएम में गिरावट दर्ज की गई.

ये 10 स्टॉक्स सबसे तेज
शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयरों पर नजर डालें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल NTPC Share (4.50%), Kotak Bank Share (4.44%) और Axis Bank Share (2%), Reliance Share (2.10%) और HDFC Bank Share (1.70%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. तो वहीं मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों में से IGL Share (3.46%), IREDA (3.29%), RVNL Share (3%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मॉलकैप शेयरों में Railtel Share 8.83%, Zentech Share 8.65% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.

बीते सप्ताह खूब भागा था बाजार
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लंबे समय बाद बीते सप्ताह जोरदार तेजी का सिलसिला शुरू हुआ था और ये अभी भी जारी है. पिछले हफ्ते की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो मार्केट में तेजी के बीच जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 3,076.6 अंक या 4.16% की बढ़त में रहा था, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 953.2 अंक या 4.25% की बढ़त में रहा था.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement