Advertisement

Netflix कर रही 150 लोगों की छंटनी, 6 महीने में 72% गिर चुका स्टॉक

नेटफ्लिक्स को पिछली तिमाही में करीब 2 लाख सब्स्क्राइबर्स का नुकसान हुआ था. यह पिछले एक दशक में पहली बार हुआ है, जब नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर कम हुए हैं. कंपनी ने अगली तिमाही में भी करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स के नुकसान की आशंका व्यक्त की थी.

कम होने लगी रेवेन्यू ग्रोथ (Photo: Reuters) कम होने लगी रेवेन्यू ग्रोथ (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • नेटफ्लिक्स के रेवेन्यू पर पड़ने लगा असर
  • कम हुए हैं नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर

टेक कंपनियों (Tech Companies) के लिए पिछले 5-6 महीने काफी बुरे साबित हुए हैं. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) भी इन्हीं कंपनियों में से है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर का भाव 72 फीसदी से ज्यादा कम हुआ है. कंपनी को रेवेन्यू (Revenue) और सब्सक्राइबर्स (Subscribers) के मामले में भी नुकसान हो रहा है. इनका असर कम करने के लिए नेटफ्लिक्स करीब 150 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने जा रही है.

Advertisement

कॉन्ट्रैक्टर्स की भी हो रही छंटनी

खबरों के अनुसार, नेटफ्लिक्स रेवेन्यू ग्रोथ की रफ्तार कम होने का हवाला देकर करीब 150 कर्मचारियों और दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स की छंटनी कर रही है. The Verge की एक खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी की फैन फोकस्ड वेबसाइट Tudum के लिए काम कर रहे कम-से-कम 26 कॉन्ट्रैक्टर्स को नौकरी से निकाला जा रहा है. नेटफ्लिक्स इससे पहले मार्केटिंग टीम से करीब 25 लोगों को बाहर कर चुकी है, जिनमें करीब एक दर्जन लोग Tudum से ही जुड़े हुए थे.

आज जिन 26 लोगों को नौकरी से निकाला गया है, उन्हें ग्रुप ईमेल से इसकी जानकारी दी गई. हालांकि नेटफ्लिक्स की प्रवक्ता Erika Masonhall का कहना है कि ईमेल कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी ने भेजे हैं. कंपनी ने The Verge को बताया कि जिन लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है, उनमें से ज्यादातर अमेरिका बेस्ड हैं. कंपनी ने ये भी कहा कि छंटनी का यह कदम कर्मचारियों के परफॉर्मेंस से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि फाइनेंशियल कारणों से उसे ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा है.

Advertisement

लगातार हो रहा सब्सक्राइबर्स का नुकसान

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स को पिछली तिमाही में करीब 2 लाख सब्स्क्राइबर्स का नुकसान हुआ था. यह पिछले एक दशक में पहली बार हुआ है, जब नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर कम हुए हैं. कंपनी ने अगली तिमाही में भी करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स के नुकसान की आशंका व्यक्त की थी. कंपनी को रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग से काफी नुकसान हुआ है. इस जंग के चलते अमेरिका ने रूस पर कई कड़े प्रतिबंध लगा दिए. यूक्रेन पर हमले के विरोध में कई अमेरिकी कंपनियों ने भी रूस में अपना बिजनेस बंद कर दिया. नेटफ्लिक्स भी उन कंपनियों में शामिल है.

कंपनी को इन सब फैक्टर्स का नुकसान शेयर मार्केट में भी उठाना पड़ा है. छह महीने पहले इसके एक शेयर का भाव 682 डॉलर से ज्यादा हुआ करता था. यह अभी 72.06 फीसदी गिरकर महज 190.56 डॉलर रह गया है. सिर्फ पिछले एक महीने में ही इसका शेयर 43 फीसदी से ज्यादा टूटा है. नेटफ्लिक्स का शेयर पिछले साल अक्टूबर में अपने ऑल टाइम हाई पर था. उस समय नेटफ्लिक्स के एक शेयर का भाव 700 डॉलर के पास पहुंच गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement