Advertisement

चीनी कंपनियों पर शिकंजा, Huawei को मिला Income Tax का समन

आयकर विभाग ने फरवरी में कंपनी के गुरुग्राम और कर्नाटक के दफ्तरों पर छापा मारा था. साथ ही कंपनी के सीईओ के आवास पर भी छापा मारा गया था. ये कार्रवाई 8 दिन तक चली थी.

अब Huawei को मिला Income Tax का समन (File Photo) अब Huawei को मिला Income Tax का समन (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • अधिकारियों को 2 साल तक की जेल संभव
  • Xiaomi पर लगे हैं लगभग समान आरोप

चीनी कंपनियों के काम करने के तौर-तरीकों पर सरकार की पैनी नजर है. कुछ महीने पहले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi से पूछताछ हुई थी, तो अब Huawei के कुछ अधिकारियों को आयकर विभाग की ओर से समन भेजा गया है.

सीईओ, 3 टॉप ऑफिशियल्स को समन
आयकर विभाग (Income Tax Department) की शिकायत पर दिल्ली की एक अदालत ने Huawei Telecommunications (India) के सीईओ ली जिऑन्गवे (Li Xiongwei) और तीन टॉप ऑफिशियल्स को समन किया है. ईटी की खबर के मुताबिक इसमें कंपनी के सीएफओ संदीप भाटिया, टैक्स हेड अमित दुग्गल और ट्रांसफर प्राइसिंग के प्रभारी लॉन्ग चेंग (Long Cheng) का नाम शामिल है. अपने आदेश में अदालत ने कहा है कि आरोपी कंपनी और इसके अधिकारियों के सहयोग नहीं करने के चलते आयकर विभाग के अधिकारियों का तलाशी अभियान बाधित हुआ.आगे जानिए क्या है ये पूरा मामला और अदालत ने अपने आदेश में क्या-क्या कहा...

Advertisement

इसे भी पढ़ें : चाइनीज कंपनी Xiaomi पर ED की बड़ी कार्रवाई, 5,551 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

हो सकती है 2 साल तक की जेल
अदालत ने कहा कि कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ आयकर कानून की धारा-275-B और धारा-278-B के तहत समन जारी करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज हैं. इन धाराओं के उल्लंघन पर दंड लगाया जा सकता है या अधिकतम दो साल की कैद भी हो सकती है. आदेश देने से पहले अदालत ने कंपनी के चारों अधिकारियों के बयान की समीक्षा की. ये बयान आयकर विभाग ने दर्ज किए थे.

अदालत ने कहा-ये बयान दिखाते हैं कि इन अधिकारियों ने कुछ सवालों के जानबूझकर सही जवाब नहीं दिए. वहीं अन्य सवालों को लेकर आरोपियों के जवाब एक-दूसरे से मेल नहीं खाते. ये आरोपियों की आपराधिक मानसिक प्रवृत्ति की ओर इशारा करते हैं. ये दिखाता है कि कंपनी के अधिकारी किसी भी तरह आयकर अधिकारियों को गुमराह करना चाहते हैं और कंपनी के खातों एवं अन्य दस्तावेज तक पहुंचने नहीं देना चाहते. पहले ही बिना किसी कारण आरोपियों ने सूचना देने के लिए जरूरत से ज्यादा वक्त ले लिया है.

Advertisement

हालांकि इस बारे में अभी कंपनी या किसी भी अधिकारी की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.

ये भी देखें: Xiamoi के पूर्व इंडिया हेड मनु जैन पर शिकंजा, ED ने भेजा समन

क्या है Huawei का मामला?
दरअसल ये मामला Huawei के भारत से बाहर अपनी संबंधित पार्टीज (क्लाइंट्स) को टेक्नीकल सर्विस के नाम पर बढ़ा हुआ पेमेंट करने से जुड़ा है. इस मामले में आयकर विभाग ने फरवरी में कंपनी के गुरुग्राम और कर्नाटक के दफ्तरों पर छापा मारा था. साथ ही कंपनी के सीईओ के आवास पर भी छापा मारा गया था. ये कार्रवाई 8 दिन तक चली थी. इस दौरान आयकर विभाग ने कई लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हार्ड ड्राइव, मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त किए थे. साथ ही कंपनी के बैंक अकांट और ट्रेड रिसीवेबल को भी अटैच कर लिया था.

Xiaomi पर लगे समान आरोप
इससे पहले चीन की एक और कंपनी Xiaomi पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे. ईडी ने Xiaomi India के 5,551 करोड़ रुपये मूल्य के एसेट जब्त किए हैं. कंपनी पर FEMA के उल्लंघन के साथ-साथ, मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है. Xiaomi India ने 2015 से अपनी पेरेंट कंपनी को भारत से पैसे भेजना शुरू किया और विदेशी कंपनियों को कुल 5,551.27 करोड़ रुपये भेजे. कंपनी ने ये राशि रॉयल्टी चुकाने की आड़ में भेजी. इसमें एक विदेशी कंपनी Xiaomi समूह की है. जबकि दो अन्य कंपनियां अमेरिका की हैं, लेकिन इनका भी अंतिम लाभ Xiaomi की कंपनियों को ही मिला. उसने विदेश में काम करने वाली इन तीनों कंपनियों की कोई सर्विस ली ही नहीं और कई फर्जी दस्तावेज बनाकर रॉयल्टी के नाम पर ये राशि भेजी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement