Advertisement

हार्वर्ड रिटर्न, AI एक्सपर्ट Top-100 लिस्ट में... बेटे की कातिल CEO सूचना सेठ चला रही थी अपनी कंपनी

AI Firm CEO Suchana Seth : सूचना सेठ ने साल 2020 में द माइंडफुल एआई लैब (The Mindful AI Lab) की स्थापना की था, जो एक एआई बेस्ड स्टार्टअप है. उसके पास आर्टिफिशियल लैंग्वेज, मशीन लर्निंग, नेटुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और टेक्स्ट माइलिंग सेक्टर में 4 अमेरिकी पेटेंट भी हैं.

सूचना सेठ ने गोवा के एक होटल में की अपने बच्चे की हत्या सूचना सेठ ने गोवा के एक होटल में की अपने बच्चे की हत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मां और बेटे के रिश्ते को ही तार-तार कर दिया है. दरअसल, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ (AI Firm CEO) ने सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी. यही नहीं, ये महिला बेटे की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे बैग में लेकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बात करें इस कातिल मां के बिजनेस की, तो ये माइंडफुल एआई लैब (Mindful AI Lab) की फाउंडर है, जिसे इसने 2020 में स्टार्ट किया था. 

Advertisement

दूसरी कंपनियों को देती है सलाह 
कातिल मां सूचना सेठ (Suchana Seth) की माइंडफुल एआई लैब डेटा साइंस टीमों और स्टार्टअप्स को सलाह देने का काम करती है. इसके साथ ही मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. सूचना को इस फील्ड में 12 सालों का एक्सपीरियंस है और अपने बेटे की हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाली ये महिला साल 202 में AI Ethics में टॉप-100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल रह चुकी है. 

2020 में खोली थी अपनी कंपनी
सूचना सेठ के लिंक्डइन अकाउंट पर नजर डालें तो ये हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलोशिप कर चुकी हैं. बर्कमैन और डेटा एंड सोसाइटी में बिजनेस में एथिकल मशीन लर्निंग और एआई को संचालित करने के तरीकों का अध्ययन किया. इसके बाद इसने साल 2020 में द माइंडफुल एआई लैब (The Mindful AI Lab) की स्थापना की था, जो एक एआई बेस्ड स्टार्टअप है. यहां बता दें कि सूचना सेठ के पास आर्टिफिशियल लैंग्वेज, मशीन लर्निंग, नेटुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और टेक्स्ट माइलिंग सेक्टर में 4 अमेरिकी पेटेंट भी हैं.

Advertisement

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
AI Company की CEO सूचना सेठ गोवा के कैंडोलिम में एक होटल में अपने बेटे के साथ रुकी थी, लेकिन जब महिला होटल छोड़कर निकलने लगी तो बच्चा उसके साथ नहीं था. महिला को अकेले जाते देखने के बाद होटल स्टाफ को शक हुआ, लेकिन सूचना ने कहा कि उसने अपने बच्चे को पहले ही घर भेज दिया है. महिला के होटल से चेकआउट करने के बाद जब स्टाफ कमरे की सफाई के लिए पहुंचा तो वहां खून के धब्बे देख हैरान रह गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

ऐसे गिरफ्त में आई कातिल मां
पुलिस ने इसम मामले में तत्परता से कार्रवाई शुरू की और जिस टैक्सी से महिला होटल से निकली थी, उसके ड्राइवर का फोन नंबर पता लगाकर उसे पूरा मामला बताया. पुलिस के बातचीत के बाद वह टैक्सी चालक कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके के पुलिस स्टेशन में लेकर चला गया और इस तरह से ये कातिल मां पुलिस की गिरफ्त में आ गई.जहां से बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement