Advertisement

Sugar stocks: सरकार का एक फैसला और... आज 11 फीसदी तक चढ़ गए ये 32 स्‍टॉक, निवेशक मालामाल!

सोमवार को मार्केट खुलते ही शुगर सेक्‍टर के 32 शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. ये शेयर करीब 11 फीसदी तक चढ़ गए थे, जिसके पीछे सरकार का एक फैसला शामिल है.

11 फीसदी तक चढ़े ये 32 स्‍टॉक्‍स 11 फीसदी तक चढ़े ये 32 स्‍टॉक्‍स
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

सरकार के एक फैसले के बाद शुगर सेक्‍टर के स्‍टॉक (Sugar Sector Stocks)  में जोरदार तेजी देखने को मिली है. चीनी बनाने वाली कई कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को गदगद कर दिया, क्‍योंकि इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स 11 फीसदी तक चढ़ गए. शुगर सेक्‍टर के 32 शेयरों में सोमवार को 11 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. 

दरअसल, भारत सरकार (Government) ने 7 दिसंबर को 2023-24 आपूर्ति वर्ष (नवंबर-अक्टूबर) के लिए एथेनॉल (Ethanol) बनाने के लिए गन्‍ने के रस के उपयोग पर बैन लगा दिया था, जिससे वर्ष 2025 में चीनी कंपनियों की कमाई प्रभावित होने की आशंका थी. सरकार की ओर से यह फैसला चीनी की कीमतों पर अंकुश लगाने और घरेलू बाजार में आपूर्ति पूरी करने के लिए लिया गया था, लेकिन अब सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है. 

Advertisement

सरकार ने बदला फैसला 
केंद्र सरकार ने अब एथेनॉल बनाने के लिए गन्‍ने के रस के उपयोग को मंजूरी दे दी है. साथ ही सरकार ने 2023-24 आपूर्ति वर्ष में हरित ईंधन का उत्पादन करने के लिए जूस के साथ-साथ बी-हैवी गुड़ के उपयोग की भी अनुमति दी है. ऐसे में चीनी कंपनियों की कमाई बढ़ने की उम्‍मीद है. सरकार के इस फैसले के बाद शुगर सेक्‍टर में जोरदार तेजी दिखी है. 

इन शेयरों में जबरदस्‍त उछाल 
धामपुर शुगर मिल्स के शेयर (Dhampur Sugar Mills) 8.22 प्रतिशत बढ़कर 268.45 रुपये कारोबार कर रहा था. बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (Bajaj Hindustan Sugar Ltd) 9.22 प्रतिशत बढ़कर 30.55 रुपये, बलरामपुर चीनी मिल्स 7.15 फीसदी चढ़कर 412.05 रुपये, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर 6.39 फीसदी बढ़कर 91.38 रुपये, इंडियन सरकोस लिमिटेड 10.65 प्रतिशत बढ़कर 90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसी तरह श्री रेणुका शुगर्स 6.86 प्रतिशत उछलकर 49.99 रुपये, उगर शुगर वर्क्स लिमिटेड 7.98 प्रतिशत बढ़कर 86.84 रुपये, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 4.96 प्रतिशत बढ़कर 355.30 रुपये और मगध चीनी और एनर्जी लिमिटेड 6.56 प्रतिशत बढ़कर 724.30 रुपये पर पहुंच गए थे. 

Advertisement

एक्‍सपर्ट्स ने क्‍या दिया सुझाव 
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुगर सेक्‍टर पर नजर रखने वाले एक्‍सपर्ट्स का मानना ​​था कि फैसले को वापस न लेने से वित्त वर्ष 2025 में चीनी कंपनियों की कमाई पर असर पड़ेगा. हालांकि उन्हें वित्त वर्ष 2026 में सुधार की उम्मीद थी. एक्‍सपर्टस ने इस बैन को "अस्थायी झटका" बताया, जबकि सुझाव दिया कि शुगर सेक्‍टर के लिए लॉन्‍ग टर्म संभावनाएं हैं. 

(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement