Advertisement

लोगों को पसंद नहीं आ रहा Swiggy का IPO! दूसरे दिन भी ठंडा रिस्‍पॉन्‍स... अब क्‍या होगा?

QIB ने इस आईपीओ को 28 फीसदी और एचएनआई ने सिर्फ 14 फीसदी ही सब्‍सक्राइब किया है. हालांकि अभी कल शाम तक का वक्‍त है, जिस दौरान बड़ा निवेश आने की संभावना है. क्‍योंकि अंतिम दिनों में ज्‍यादातर लोग आईपीओ में निवेश करते हैं.

स्विगी आईपीओ स्विगी आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

क्विक ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy का IPO आ चुका है और दो दिन बीत चुके हैं. अब ये आईपीओ कल यानी शुक्रवार, 8 नवंबर तक के लिए उपलब्‍ध है. फिर यह आईपीओ क्‍लोज हो जाएगा. निवेशकों के बीच स्विगी के आईपीओ को लेकर कुछ खास दिलचस्‍पी दिखाई नहीं दे रही है. दो दिन बीत जाने के बाद भी इसे सिर्फ 35 फीसदी ही सब्‍सक्राइब किया गया है, जिसमें सबसे ज्‍यादा योगदान रिटेल निवेशकों का है. Swiggy IPO को रिेटेल निवेशकों ने 83% सब्‍सक्राइ‍ब किया है. 

Advertisement

QIB ने इस आईपीओ को 28 फीसदी और एचएनआई ने सिर्फ 14 फीसदी ही सब्‍सक्राइब किया है. हालांकि अभी कल शाम तक का वक्‍त है, जिस दौरान बड़ा निवेश आने की संभावना है. क्‍योंकि अंतिम दिनों में ज्‍यादातर लोग आईपीओ में निवेश करते हैं. स्विगी आईपीओ का कुल साइज 11,327.43 करोड़ रुपये का है, जिसके जरिए 11.54  करोड़ शेयर फ्रेस इश्‍यू के जरिए और 17.51 करोड़ शेयर OFS के जरिए जारी किए गए हैं. 

स्विगी आईपीओ का प्राइस बैंड 
Swiggy IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 6 नवंबर, 2024 को ओपेन हुआ था और कल यानी 8 नवंबर को बंद हो जाएगा. स्विगी के शेयरों के अलॉटमेंट की बात करें तो यह सोमवार 11 नवंबर, 2024 को होगा. Swiggy IPO के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 13 नवंबर, 2024 को होगी. स्विगी आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो यह ₹371 से ₹390 प्रति शेयर तय किया गया है. 

Advertisement

कम से कम कितना करना होगा निवेश?
Swiggy आईपीओ के एक लॉट में 38 शेयरों को रखा गया है, जिसमें कम से कम रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को ₹14,820 का निवेश करना होगा. स्विगी के कर्मचारियों के लिए 750,000 शेयर रिजर्व रखे गए हैं और उन्‍हें हर शेयर पर 25 रुपये के छूट दी गई है. 

सिर्फ 2 रुपये जीएमपी 
स्विगी के आईपीओ को ज्‍यादा रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिलने की एक वजह जीएमपी का कम होना भी माना जा रहा है. स्विगी का ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो यह सिर्फ 2 रुपये है, यानी इसकी लिस्टिंग ₹392 प्रति शेयर हो सकती है, जो इसके प्राइस बैंड की तुलना में 0.51 फीसदी ज्‍यादा है. स्विगी आईपीओ का प्राइस बैंड 390 रुपये प्रति शेयर है. 

(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement