Advertisement

पैसे बनाने के ताबड़तोड़ मौके, LIC के बाद लगेगा इन बंपर IPOs का नंबर

भारत के आईपीओ मार्केट में पिछले 1.5 साल से धूम है. स्टार्टअप कंपनियां भी अब बड़े पैमाने पर खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कर रही हैं. इसी कड़ी में कुछ और कंपनियां जुड़ गई हैं, जिनका आईपीओ जल्द आ सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • Swiggy की टक्कर Zomato से है
  • Swiggy अगले साल मार्केट में हो सकती है लिस्ट

Swiggy IPO Update: भारतीय स्टॉक मार्केट में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का क्रेज जारी है. रोज नई-नई कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) लाने के लिए से सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर रही हैं. इसमें कई स्टार्टअप और कई यूनिकॉर्न कंपनियां शामिल हैं. इसी बीच Nikkei ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय फूड डिलिवरी कंपनी Swiggy 80 करोड़ डॉलर (करीब 6,000 करोड़ रुपये) का आईपीओ (Swiggy IPO Size) लाने की तैयारी में है. Nikkei ने इस मामले से अवगत लोगों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है. Swiggy सॉफ्ट बैंक ग्रुप द्वारा सपोर्टेड कंपनी है.

Advertisement

इस सेक्टर में Expansion करेगी कंपनी
Swiggy ने अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों को ऐड करने का काम शुरू कर दिया है. कंपनी खुद को केवल फूड डिलिवरी फर्म के रूप में सीमित नहीं रखना चाहती है बल्कि एक लॉजिस्टिक कंपनी के रूप में भी खुद को स्थापित करना चाहती है.

Swiggy का वैल्यूएशन हुआ दोगुना
लेटेस्ट फंडिंग राउंड के बाद Swiggy का वैल्यूएशन 10.7 बिलियन डॉलर हो गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पिछले महीने सूत्रों के हवाले से ये रिपोर्ट दी थी. Swiggy की प्रतिस्पर्धी कंपनी Zomato की पिछले साल शानदार लिस्टिंग हुई थी. हालांकि, कंपनी बाद में उस मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पाई.

इस कंपनी ने IPO के लिए मर्चेंट बैंकर को चुना
“Officer’s Choice” whiskey के निर्माता Allied Blenders & Distillers Pvt. ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर को मैनेज करने के लिए ICICI Securities और Axis Capital Ltd. को मर्चेंट बैंकर के रूप में चुना है. कंपनी की योजना अप्रैल तक ड्राफ्ट पेपर जमा करने की है. कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 30 करोड़ डॉलर जुटाने की है.

Advertisement

LIC के आईपीओ का सभी कर रहे हैं वेट
इस समय सभी लोग देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के IPO का वेट कर रहे हैं. कंपनी का IPO अगले महीने आने वाला है. इस आईपीओ के जरिए सरकार 63 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी. यह विनिवेश लक्ष्य हासिल करने के लिहाज से काफी अहम है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement