Advertisement

Syrma SGS Tech IPO: आखिरी दिन इस IPO में पैसे लगाने उमड़े लोग, 35 गुना भरा सब्सक्रिप्शन

Syrma SGS Tech IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 12 से 18 अगस्त तक खुला. आखिरी दिन सिरमा एसजीएस के आईपीओ में QIB का हिस्सा सर्वाधिक 87.56 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया. साथ ही नॉन-इंस्टीट्यूशनल हिस्से को 17.50 गुना और रिटेल हिस्से को 5.53 गुना अभिदान मिला.

आखिरी दिन 32 गुना सब्सक्रिप्शन IPO आखिरी दिन 32 गुना सब्सक्रिप्शन IPO
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

सिरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech) का आईपीओ गुरुवार को बंद हो गया. IPO को आखिरी दिन निवेशकों का जबर्दस्त रिस्‍पांस मिला और यह 32.61 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह निवेशकों के लिए 12 अगस्त को खुला था. इसके महीने के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है. 

आईपीओ को मिलीं इतनी बोलियां
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 840 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में ऑफर पर 2,85,63,816 शेयर रखे गए थे, जबकि निवेशकों के जोरदार रिस्पांस के चलते इसे 93,14,84,536 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. विभिन्न कैटेगरी के हिसाब से देखें तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने इसे सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड किया. 

Advertisement

766 करोड़ रुपये के नए शेयर
इस आईपीओ के तहत 766 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे. इसके अलावा प्रमोटरने अपने 33,69,360 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे थे. इस इश्यू का साइज 840 करोड़ रुपये था. प्राइस बैंड की बात करें तो आईपीओ के तहत कंपनी के शेयरों की कीमत 209 से 220 रुपये निर्धारित की गई थी. 

एंकर निवेशकों से जुटाई इतनी रकम
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज (Syrma SGS Tech) के आईपीओ में QIB का हिस्सा सर्वाधिक 87.56 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया. साथ ही नॉन-इंस्टीट्यूशनल हिस्से को 17.50 गुना और रिटेल हिस्से को 5.53 गुना अभिदान मिला. इसके अलावा सिरमा एसजीएस ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है. 

26 अगस्त को लिस्टिंग की उम्मीद
पीटीआई के मुताबिक, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए जुटाया गया फंड मैन्युफैक्चरिंग और आर एंड डी (R&D) सुविधाओं के विस्तार के लिए होगा. 

Advertisement

आईपीओ का बाजार रहेगा गुलजार
आईपीओ का बाजार आने वाले महीनों में भी गुलजार रहने वाला है. इस क्रम में Digit Insurance, Concord Biotech, Dreamfolks Services और Balaji Solutions के आईपीओ कतार में हैं. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों के पास कमाई के कई मौके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement