Advertisement

क्या गहराने वाला है चिप संकट? Taiwan में आए भूकंप से कारोबार ठप... ये सामान हो जाएंगे महंगे!

Taiwan की राजधानी ताइपे को हिलाकर रख दिया. 7.2 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के कारण वहां बड़े स्तर पर तबाही देखी गई है. इस भूकंप के कारण कई ऊंची-ऊंची इमारतें ढह गई हैं. इसके चलते कई चिप निर्माता कंपनियों में प्रोडक्शन पर असर पड़ा है.

ताइवान में आए भूकंप से चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में कारोबार प्रभावित ताइवान में आए भूकंप से चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में कारोबार प्रभावित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

ताइवान में आए बड़े भूकंप  (Taiwan Earthquake) ने जहां देश में भारी तबाही मचाई है, तो दूसरी ओर दुनिया के लिए भी बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. दरअसल, सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chip) उत्पादक देश में भूकंप के चलते चिप बनाने वाली कई कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ा है और उन्हें अपनी यूनिट्स को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ रहा है. ऐसे में चिंता बढ़ गई है कि सप्लाई चेन प्रभावित होने से जहां आपूर्ति में दिक्कत आ सकती है, तो वहीं ग्लोबल मार्केट में सेमीकंडक्टर की कीमतें भी बढ़ सकती हैं. 
 
9 लोगों की मौत... 1000 से ज्यादा घायल
सबसे पहले बात कर लेते हैं भूकंप से मची तबाही के बारे में, तो बता दें कि बुधवार को ताइवान की राजधानी ताइपे को हिलाकर रख दिया. 7.2 तीव्रता के भूकंप के कारण वहां बड़े स्तर पर तबाही देखी गई है. इस भूकंप के कारण कई ऊंची-ऊंची इमारतें ढह गई हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस आंकड़े में और भी इजाफा हो सकता है. भूकंप की वजह से वहां बिजली सप्लाई बाधित हो गई, तो ट्रेन सेवाएं और कंपनियों में कारोबार ठप हो गया. 

Advertisement

वैश्विक चिप आपूर्ति में बड़ी भूमिका
Taiwan वैश्विक चिप आपूर्ति श्रृंखला में एक बड़ी भूमिका निभाता है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता, ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का घर है, जो ऐपल (Apple) और एनवीडिया (Nvidia) को चिप्स की आपूर्ति करती है. TSMC और ASE टेक्नोलॉजी होल्डिंग कंपनी सहित ताइवान की कई कंपनियां वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार पर हावी हैं. रिपोर्ट में अनुमान जाहिर करते हुए बताया गया है कि स्मार्टफोन और एआई रनिंग सुपर कंप्यूटर को पावर देने वाले सभी चिप्स का लगभग 80-90 फीसदी हिस्सा ताइवान से आता है. देश में कई छोटे चिप निर्माता भी हैं, जिनमें UMC, वैनगार्ड इंटरनेशनल सेमीकंडक्टर और पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं.

चिप कंपनियों ने भूकंप के बाद क्या कहा? 
हालांकि, भूकंप के केंद्र के करीब कम ही चिप निर्माता कंपनियां हैं और इनमें शामिल कई कंपनियों ने कहा कि उन्होंने अपने कुछ मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को खाली कर दिया है. TMSC ने भूकंप के बाद एक बयान जारी कर कहा है कि उसके प्रोडक्शन प्लांट्स पर काम रुका हुआ है, लेकिन निरीक्षण के बाद फिर से शुरू हो जाएगा. कनाडाई शोध फर्म TechInsights के उपाध्यक्ष डैन हचिसन ने कहा लेकिन भूकंप के बाद चिप निर्माण फिर से चालू करना इसमें शामिल सभी लोगों के लिए एक वास्तविक सिरदर्द होने वाला है.

Advertisement

क्या होती है Semiconductor Chip?
सेमीकंडक्टर चिप सिलकॉन से तैयार की जाती है और इसका इस्तेमाल डाटा प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है. इसलिए सेमीकंडक्टर चिप के बिना स्मार्टफोन और स्मार्ट कारों की कल्पना नहीं की जा सकती. सेमीकंडक्टर चिप की उपयोगिता के बारे में बात करें तो अगर किसी वजह से सेमीकंडक्टर चिप का प्रोडक्शन कम हो जाए तो मोबाइल और कारों का प्रोडक्शन अपने आप कम हो जाता है. इसका नजारा दुनिया ने कोरोना महामारी (Corona) के समय देखा था. 

महंगे हो जाएंगे मोबाइल फोन-कंप्यूटर!
Semiconductor Chip को इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स का दिल कहना गलत नहीं होगा. आपके हाथ में मौजूद स्मार्टफोन्स से लेकर कार, डाटा सेंटर्स, कंप्यूटर-लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट डिवाइसेज से लेकर ऑटोमोबाइल तक में इन चिप्स का उपयोग होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में 2026 तक इसका बाजार 63 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. अब ताईवान में भयंकर भूकंप की वजह से भारत सहित दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है और इससे मोबाइल फोन, कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरण महंगे होने की संभावना भी बढ़ गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement