
चीन की एक कंपनी (Chinies Firm) ने अपने कर्मचारियों को इस तरह बोनस बांटा कि दुनिया में चर्चा होने लगी. ये चाइनीज फर्म क्रेन बनाती है और इसका नाम 'हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड' ने एक टेबल पर 11 मिलियन सिंगापुर डॉलर या 60 मिलियन Yuan (करीब 70 करोड़ रुपये से ज्यादा) बिखेर दिए और अपने कर्मचारियों के कह दिया कि जितना गिन सको, उतना बोनस के तौर पर ले जाओ.
15 मिनट की दी टाइमलाइन
रिपोर्ट के मुताबिक, Henan Mining की ओर से अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ये तरीका सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. क्रेन कंपनी ने करीब 70 मीटर लंबी पर चाइनीज करेंसी बिखेर दी थी और अपने कर्मचारियों को एक टाइमलाइन दी थी. कंपनी की ओर से कहा गया था कि आपके पास 15 मिनट का समय है इस अवधि में आप जितना कैश ले सकते हैं, ले लें. इसके लिए कंपनी ने 30-30 कर्मचारियों की टीमें बनाई थीं और बारी-बारी सबको मौका दिया था.
25 जनवरी को बांटा गया बोनस
कंपनी की ओर से ये खास बोनस बीते 25 जनवरी को बांटा गया है. आमतौर पर कोई कंपनी जब बोनस देती है, तो कर्मचारी झूम उठते हैं और अगर ये बोनस बिना लिमिट का हो, तो कहने ही क्या? चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'डोउयिन' और 'वीबो' पर इस अनोखे बोनस का वीडियो वायरल हो रहा है. Social Media पर टेबल पर पैसे बिछाकर बोनस बांटने का ये वीडियो जब वायरल हुआ, तो इस पर यूजर्स अपने अपने तरीके से कमेंट करते नजर आए और ज्यादातर ने इसके बॉस की सराहना की.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Social Media पर टेबल पर पैसे बिछाकर बोनस बांटने का ये वीडियो जब वायरल हुआ, तो इस पर यूजर्स अपने अपने तरीके से कमेंट करते नजर आए और ज्यादातर ने इसके बॉस की सराहना की. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें टेबल पर पैसे बिछे दिखाई दे रहे हैं और कर्मचारी इन्हें गिनकर समेटते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं हाथों में नोटों के बंडल उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
कंपनी ने इससे पहले भी करोड़ों रुपये का बोनस अपने कर्मचारियों के बीच बांटा है. हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने 2023 में कंपनी ने 86 करोड़ रुपये (14 मिलियन सिंगापुर डॉलर) का बोनस दिया था तब भी कंपनी ने एक प्रतियोगिता के जरिए और ज्यादा बोनस बांटा था.