Advertisement

नमक से लेकर प्लेन टिकट तक, जानें और क्या-क्या मिलेगा टाटा की ‘सुपर ऐप’ पर

देश का सबसे बड़े उद्योग समूह Tata Group तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार में बड़ी हिस्सेदारी के लिए एक ‘सुपर ऐप’ पर काम कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने हाल में ‘Tata Digital’ नाम से नई कंपनी भी बनाई है. जानें क्या-क्या मिलेगा टाटा की इस सुपर ऐप पर.

टाटा समूह 106 अरब डॉलर का है (Photo:File) टाटा समूह 106 अरब डॉलर का है (Photo:File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • बिगबास्केट, 1mg पर भी समूह की नजर
  • होटल, मकान, हवाई जहाज का टिकट भी
  • कपड़े, इलेक्ट्रॉनिकस, बीमा भी उपलब्ध

देश का सबसे बड़े उद्योग समूह Tata Group तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार में बड़ी हिस्सेदारी के लिए एक ‘सुपर ऐप’ पर काम कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने हाल में ‘Tata Digital’ नाम से नई कंपनी भी बनाई है. 

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी Tata Sons के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हाल में  Business Today के साथ एक बातचीत में बताया कि कंपनी अपने सभी रिटेल कारोबार को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए काम कर रही है.

Advertisement

टाटा के हर ब्रांड के करोड़ों ग्राहक
चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह के हर ब्रांड के करोड़ों ग्राहक हैं. हमारी कोशिश है कि हम ग्राहकों को उनकी जरूरत के मुताबिक उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराएं. इसलिए ऐप पर सिर्फ टाटा के उत्पाद उपलब्ध नहीं होंगे, बल्कि ये एक ओपन स्ट्रक्चर पर काम करेगी.

सभी उत्पाद एक जगह
चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी के विभिन्न ब्रांड के अपने लॉयल्टी प्रोग्राम, पेमेंट इंजन, वित्तीय उत्पाद और अन्य श्रेणियों के भी उत्पाद हैं. ऐसे में हमारी कोशिश सारे ब्रांड को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने की है.

नमक से लेकर बीमा तक सब मिलेगा
चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी की कोशिश अपने रिटेल कंपनियों जैसे कपड़ों के ब्रांड वेस्टसाइड, ट्रेंट, इन्फिनिटी रिटेल, नमक, मसाले और चाय बनाने वाले टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, घड़ियां और गहने बनाने वाली कंपनी टाइटन और इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वाली कंपनी वोल्टास के साथ-साथ वित्तीय उत्पाद जैसे टाटा कैपिटल, टाटा एसेट मैनेजेंट, टाटा एआईए, टाटा एआईजी इत्यादि को इसी ‘सुपर ऐप’ पर लाने की है. 

Advertisement

होटल, मकान, हवाई जहाज का टिकट भी
इसके अलावा टाटा मोटर्स इस एप पर अपनी कारें, टाटा रियल्टी अपने फ्लैट और विस्तारा और एयर एशिया हवाई जहाज के टिकटों की भी बिक्री कर सकेंगी. साथ ही ताज होटल अपने कमरों को किराए पर दे सकेगा.

बिगबास्केट, 1mg पर भी नजर
टाटा समूह घर पर राशन की डिलीवरी करने वाली कंपनी बिग बास्केट और दवाओं की होम डिलिवरी वाली कंपनी 1mg में भी कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने पर ध्यान लगा रही है. इतना ही देश में इलेक्ट्रॉनिक हब बनाने के लिए समूह ने हाल में Tata Electronics जैसी नई कंपनी भी बनाई है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement