Advertisement

दुनिया में परचम लहराने से एक कदम दूर Tata की ये कंपनी, काम की हो रही खूब तारीफ

देश में आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर हर ओर तिरंगा फहराया जा रहा है. वहीं Tata Group की एक कंपनी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. ये कंपनी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में शीर्ष मुकाम पर पहुंचकर परचम फहराने से महज एक कदम दूर है.

दुनिया में परचम लहराने से एक कदम दूर Tata की ये कंपनी (Photo : PTI) दुनिया में परचम लहराने से एक कदम दूर Tata की ये कंपनी (Photo : PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • Accenture है दुनिया में पहले नंबर पर
  • Tata Group टॉप-100 में शामिल
  • Apple Inc. सबसे मूल्यवान ब्रांड

देश में आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर हर ओर तिरंगा फहराया जा रहा है. वहीं Tata Group की एक कंपनी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. ये कंपनी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में शीर्ष मुकाम पर पहुंचकर परचम फहराने से महज एक कदम दूर है.

TCS दुनिया की दूसरी मूल्यवान IT कंपनी

टाटा समूह की सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) को आईटी सेक्टर में दुनिया का दूसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड चुना गया है. Brand Finance 2022 Global 500 की लिस्ट में Accenture के बाद टीसीएस ही सबसे मजबूत IT Service Brand बनकर उभरा है.

Advertisement

Tata Group टॉप-100 में शामिल

इस लिस्ट में दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांड को चुना गया है. Top-500 Most Valuable Brand वाली इस लिस्ट इंडिया से Top-100 में इकलौती एंट्री टाटा ग्रुप की है. टीसीएस को अलग से लिस्ट नहीं किया गया है, बल्कि उसे टाटा ग्रुप की कंपनी के तौर पर ही शामिल किया गया है. हालांकि इस लिस्ट में Apple दुनिया का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड चुना गया है.

Infosys भी नहीं है पीछे

आईटी सेक्टर में इंडियन कंपनियों का दुनिया में दबदबा है. भारत की Infosys इस मामले में TCS के ठीक पीछे है और दुनिया का तीसरा सबसे मूल्यवान आईटी ब्रांड है.

टीसीएस और इंफोसिस ने Brand Finance की इस रैकिंग में बढ़त हासिल की है और IBM जैसी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है. IBM अब इस लिस्ट में दुनिया का चौथा सबसे मूल्यवान ब्रांड है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement