Advertisement

6 महीने से टूट रहा TATA का ये शेयर... अब आएगी तेजी, एक्‍सपर्ट्स बोले- खरीदें!

टाटा पावर का शेयर एक साल में 75% बढ़ा है और 2024 में 30% की बढ़ोतरी हुई है. तेजी के बीच, शेयर में इस दौरान काफ़ी उतार-चढ़ाव भी रहा है. इसका एक साल का बीटा 1.5 है. टाटा पावर का मार्केट कैप BSE पर 1.36 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया.

Tata Power share Tata Power share
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

शेयर बाजार में सोमवार को ज्‍यादातर हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखी गई. रिलायंस से लेकर इंफोसिस के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं Tata Group का एक शेयर 4 फीसदी तक टूट गया. यह शेयर TATA Power है, जिसमें दोपहर के कारोबार के दौरान 4 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई. टाटा पावर के शेयर आज 4.26% गिरकर 426.20 रुपये पर आ गए, जबकि पिछला बंद भाव 445.20 रुपये था. 

Advertisement

टाटा पावर का शेयर एक साल में 75% बढ़ा है और 2024 में 30% की बढ़ोतरी हुई है. तेजी के बीच, शेयर में इस दौरान काफ़ी उतार-चढ़ाव भी रहा है. इसका एक साल का बीटा 1.5 है. टाटा पावर का मार्केट कैप BSE पर 1.36 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया.

कंपनी के कुल 5.13 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 22.16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. टाटा पावर के शेयर (Tata Power Share)  3 नवंबर, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 244 रुपये पर आ गए थे और 27 सितंबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 494.85 रुपये पर पहुंच गए थे. 

टेक्निकल तौर पर कैसा है ये शेयर? 
टेक्निकल तौर पर देखें तो टाटा पावर स्टॉक का RSI 50.5 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन में. टाटा पावर के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहे हैं. टाटा समूह की इस कंपनी ने पिछले सप्ताह 30 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही की आय की घोषणा की थी.

Advertisement

कंपनी ने 1,533 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे ज्‍यादा तिमाही लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 1,017 करोड़ रुपये से 51% अधिक है. 

577 रुपये पर जाएगा ये शेयर? 
ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद इस शेयर पर अधिक भरोसा जताया है. इसने टाटा समूह की इस कंपनी के लिए 577 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. एक अन्य ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस फर्म पर 340 रुपये का लक्ष्य मूल्य रखते हुए कमजोर प्रदर्शन का अनुमान जताया है. वहीं घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद इस शेयर के लिए 519 रुपये का लक्ष्य रखा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement