Advertisement

Tata Group Stock: 95% चढ़ा भाव... LIC के पास 18 करोड़ शेयर, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदो, ₹500 तक जाएगा

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘यह लगातार 19वीं तिमाही है जब नेट प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि हुई है.' बयान के अनुसार, जून तिमाही में 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,189 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट किसी तिमाही में अबतक का सबसे ज्‍यादा उछाल है.

टाटा ग्रुप शेयर  टाटा ग्रुप शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

Tata Group के शेयरों ने लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है. एक ऐसा ही शेयर टाटा पावर है, जिसने लॉन्‍ग टर्म में शानदार ग्रोथ दिखाई है. जून तिमाही नतीजों के बाद टाटा पावर के शेयरों उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. टाटा की बिजली सप्‍लाई करने वाली इस कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा. 

Advertisement

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘यह लगातार 19वीं तिमाही है जब नेट प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि हुई है.' बयान के अनुसार, जून तिमाही में 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,189 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट किसी तिमाही में अबतक का सबसे ज्‍यादा उछाल है. 

जून तिमाही में कैसा रहा कंपनी का परफॉर्मेंश 
कंपनी की इनकम जून, 2024 की तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,810 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 15,003 करोड़ रुपये थी. टाटा पावर के सीईओ और मैनेज डायरेक्‍टर प्रवीर सिंहा ने कहा कि हमारे सभी कारोबार परिचालन दक्षता और कारोबार के स्‍तर पर निरंतर गति के कारण लाभप्रद तौर से बढ़े हैं. उन्‍होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्‍सपेंडेचर की योजना है. 

Advertisement

एक साल में शानदार उछाल 
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 4,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है. टाटा पावर के शेयर एक साल में अपने 52 सप्‍ताह के न्‍यूनतम स्‍तर से 95 प्रतिशत बढ़ गए हैं. टाटा पावर के शेयर 16 अगस्‍त 2023 को 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर 228.10 रुपये के मुकाबले आज बढ़कर 445 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंचे थे. इसका 52 वीक का हाई प्राइस 470.85 रुपये है, जो कंपनी ने 2 अगस्‍त को हासिल किया था. 

एलआईसी के पास इतनी हिस्‍सेदारी 
टाटा पावर का मार्केट कैप 1,36,936.28 करोड़ रुपये है. नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, LIC के पास टाटा पावर के 18,45,33,501 शेयर यानी 5.78% हिस्‍सेदारी है. वहीं, केंद्र सरकार/भारत के राष्ट्रपति के पास टाटा पावर के 1,104 शेयर और राज्य सरकार के पास कंपनी के 2,92,320 शेयर हैं. 

कहां तक जा सकता है ये शेयर 
च्वाइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा कि 435 रुपये के सपोर्ट पर इसकी खरीदारी की जा सकती है. इसमें स्टॉप लॉस 420 रुपये पर सेट किया गया है. अगर स्टॉक 472 के हालिया उच्च स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब होता है, यह संभावित रूप से 535 से 550 के टारगेट प्राइस की ओर बढ़ सकता है. CLSA टाटा पावर के शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दिया है और इसका टारगेट प्राइस 297 रुपये रखा है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने टाटा पावर के शेयर पर 346 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement