Advertisement

Tata के शेयरों ने मचाया धमाल! 4 दिन में निवेशकों की हुई 85000 करोड़ की कमाई

पिछले 4 कारोबारी सत्र के दौरान Tata Chemicals के शेयरों ने 36% का रिटर्न दिया है. जबकि टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों (Tata Investment Share) ने 28% की तेजी दिखाई है.

टाटा ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी टाटा ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानो में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) एक और IPO लाने की तैयारी कर रहा है. इस खबर की सुगबुगाहट से ग्रुप के ज्‍यादातर शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है. निवेशकों ने इन कंपनियों में खूब खरीदारी भी की है. इस हफ्ते के दौरान टाटा केमिकल्‍स के शेयर (Tata Chemicals Share) में सबसे ज्‍यादा तेजी रही है. वहीं बाकी के शेयरों ने भी रैली दिखाई है, जिस कारण टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 85,000 करोड़ रुपये बढ़ा है. 

Advertisement

पिछले 4 कारोबारी सत्र के दौरान Tata Chemicals के शेयरों ने 36% का रिटर्न दिया है. जबकि टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों (Tata Investment Share) ने 28% की तेजी दिखाई है. टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया के शेयर इस हफ्ते 14 फीसदी जबकि टाटा पावर (Tata Power) की वैल्‍यू 13 फीसदी बढ़ी है. इसके अलावा Tata Motors के शेयरों में 6 फीसदी की उछाल आई है. 

एक और आईपीओ लाने की तैयारी में टाटा 
पिछले साल 2 दशक बाद टाटा ग्रुप ने टाटा टेक्‍नोलॉजी का IPO पेश किया है, जिसे निवेशकों का शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला था. वहीं लिस्टिंग के दिन इस आईपीओ ने धमाल मचाते हुए निवेशकों की शानदार कमाई कराई थी. अब एक बार फिर टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा संस के आईपीओ पेश करने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा संस का आईपीओ जल्‍द आ सकता है. इन खबरों के पीछे एक बड़ी वजह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपर-लेयर एनबीएफसी के लिए बाजार लिस्ट होने के लिए तीन साल का समय दिया है. Tata Sons के लिए इसकी डेडलाइन सितंबर 2025 तक है.

Advertisement

टाटा संस में इन कंपनियों की हिस्‍सेदारी 
टाटा संस की अनुमानित वैल्‍यू करीब 11 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. ऐसे में अगर टाटा संस का आईपीओ आता है तो इसका इश्‍यू साइज 50 हजार करोड़ रुपये हो सकता है. टाटा संस में Tata Chemicals, Tata Motors, Tata Power और इंडिया होटल्‍स की हिस्‍सेदारी है. इस कारण टाटा संस के लिस्‍ट होने की खबर से शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. 

शेयरों में शानदार तेजी 
गुरुवार को शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. टाटा केमिकल्‍स के शेयर गुरुवार को 11.30 फीसदी चढ़कर 1311.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके बाद टाटा पावर का स्‍टॉक 8.48 फीसदी चढ़कर 428.45 रुपये प्रति शेयर पर क्‍लोज हुआ. टाटा मोटर्स और इंडियन होटल्‍स के शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखी गई है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement