Advertisement

टाटा के इस शेयर ने खूब डुबोया लोगों का पैसा, शेयर 260 रुपये से गिरकर 78 पर आया!

Tata Group के यह स्‍टॉक बुधवार को 1.55% चढ़कर 78.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. एक महीने के दौरान इस स्‍टॉक में करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है.

टाटा ग्रुप के शेयर में गिरावट टाटा ग्रुप के शेयर में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) के एक स्‍टॉक ने निवेशकों को पहले मालामाल किया, फिर इस स्‍टॉक ने तगड़ा नुकसान कराया है. यह शेयर 260 रुपये से टूटकर 78 रुपये प्रति शेयर पर आ चुका है. हालांकि इसने लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों को मालामाल किया है. हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप (Tata Group) की सब्सिडियरी कंपनी TTML की. इस कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 263 रुपये से काफी सस्‍ता हो चुका है. 

Advertisement

Tata Group के यह स्‍टॉक बुधवार को 1.55% चढ़कर 78.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. एक महीने के दौरान इस स्‍टॉक में करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं 6 महीने में TTML के शेयर 23.18% तक टूट चुके हैं. जनवरी से लेकर अभी तक इस कंपनी के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्‍टॉक में निवेश किया होगा तो उसे तगड़ा नुकसान हो चुका होगा. 

कभी 3 रुपये का था ये शेयर 
टाटा ग्रुप के इस स्‍टॉक में कई बार बढ़ोतरी और गिरावट देखी गई है. पांच साल पहले 22 मार्च 2019 को टीटीएमएल के शेयर (TTML Share) 3.06 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. फिर यह स्‍टॉक 7 जनवरी 2022 को 263 रुपये पर पहुंच गया. इस अवधि के दौरान TTML के शेयर ने 8,944 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अगर इस अवधि के दौरान किसी ने 50 हजार रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके शेयरों की वैल्‍यू 44.72 लाख रुपये हो जाती. हालांकि इसके बाद TTML के शेयर में तगड़ी गिरावट आई. 

Advertisement

2 साल में 70 फीसदी की गिरावट 
7 जनवरी 2022 को 263 रुपये से यह शेयर टूटकर 78 रुपये पर आ चुका है. इस अवधि के दौरान इसके शेयरों में 70 फीसदी की गिरावट आई है. टीटीएमएल के शेयरों के 52वीक का हाई लेवल 109.10 रुपये और 52वीक का लो लेवल 49.65 रुपये प्रति शेयर है. 

1 साल में 39 प्रतिशत का रिटर्न 
22 मार्च 2023 को टीटीएमएल के शेयर 56 रुपये पर था और अब 78.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. एक साल के दौरान टीटीएमएल के शेयर ने 38.60% का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये एक साल पहले निवेश किया होता तो उसका कुल निवेश 1 लाख 38 हजार रुपये हो जाते. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement