Advertisement

धूल खा रहे विमानों से अब ऐसे काम निकालेगी Air India, Tata ने लिया बड़ा फैसला

एअर इंडिया के पास A320 नैरोबॉडी वाले करीब 25 विमान ऐसे हैं जो सर्विस से बाहर हैं. वहीं कई Boeing 777 और 787 विमान भी इसी तरह बेकार पड़े हैं.

बंद पड़े विमानों की होगी मरम्मत बंद पड़े विमानों की होगी मरम्मत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • टाटा कराएगी हवाई जहाजों की मरम्मत
  • कई विमान के स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध नहीं

टाटा समूह के पास जाते ही एअर इंडिया (Air India) में बहुत कुछ बदलने लगा है. बदलाव की इसी बयार में टाटा ग्रुप (Tata Group) ने अब एक और बड़ा फैसला किया है, जिससे अलग-अलग एयरपोर्ट पर धूल खा रहे कंपनी के हवाईजहाजों से भी काम लिया जा सकेगा.

टाटा कराएगी हवाई जहाजों की मरम्मत

एअर इंडिया की नई मालिक टाटा ने सोचा है कि एयरपोर्ट हैंगर में खड़े विमानों को ठीक कराकर उन्हें सर्विस पर लगाएगी. इससे कंपनी का हवाई यात्रियों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने में मदद मिलेगी. ये विमान इंजन की ओवरहॉलिंग नहीं होने या स्पेयर पार्ट्स नहीं मिलने की वजह से बंद पड़े हैं. इसमें नैरो-बॉडी से लेकर वाइडबॉडी वाली एयरक्राफ्ट शामिल हैं.

Advertisement

बंद पड़े हैं एअर इंडिया के इतने विमान

एअर इंडिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी है. ऐसे में कंपनी के बंद पड़े विमान ठीक होने के बाद उसकी सर्विस को और बेहतर बना सकते हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक कंपनी के पास नैरोबॉडी वाले करीब 25 विमान A320 ऐसे हैं जो सर्विस से बाहर हैं. वहीं कई Boeing 777 और  787 विमान भी इस कैटेगरी में शामिल हैं. अभी एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड के हैंगर्स मं 8-10 ए320 एयरक्राफ्ट को ठीक किया गया है. जबकि कंपनी की प्लानिंग कई बोइंग 787 विमानों को अगले 3 महीने के भीतर वापस से सर्विस पर लगाने की है.

कर्ज के भारी बोझ से दबी Air India का मालिकाना (Air India's New Owner) हक हाल ही में Tata Group के पास आया है. पिछले साल अक्टूबर में Tata Group ने इसके लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जबकि इस साल जनवरी में सरकार ने Air India टाटा को हैंडओवर कर दिया. हालांकि 1932  में जेआरडी टाटा ने ही इस कंपनी की शुरुआत की थी और अब 69 साल बाद इसकी टाटा समूह में वापसी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement