Advertisement

टाटा की कंपनी को यूपी सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर... शेयर पर अटक गई निवेशकों की नजर! एक्‍सपर्ट्स ने भी दी राय

टाटा ग्रुप की कंपनी को यूपी सरकार की ओर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर मामूली तेजी होने के बाद गिरावट पर बंद हुए थे.

Coal India's volume growth trajectory has improved and is likely to sustain amid India's strong economic growth outlook and rising power consumption, Jefferies said. Coal India's volume growth trajectory has improved and is likely to sustain amid India's strong economic growth outlook and rising power consumption, Jefferies said.
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को यूपी गवर्नमेंट की ओर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की ओर से डीजल बस के लिए 1350 चेसिस की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया गया है.  यह खबर आने पर इसके शेयरों में मामूली तेजी देखी गई थी. हालांकि इसके बाद मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) बीएसई पर 0.68% गिरकर 719.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. 

Advertisement

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह ऑर्डर कंपनी के टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस के लिए मिला है, जिसे शहर के अंदर और लंबी दूरी तक चलाने के लिए बनाया गया है. कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर टेंडर के बाद बोली प्रक्रिया के दौरान मिला है. कंपनी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के तहत इसकी आपूर्ति की जाएगी. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि कई राज्‍यों से अभी तक कंपनी ने 58 हजार से अधिक बसों की आपूर्ति की है. 

क्‍या हैं एक्‍सपर्ट की राय 
कई एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) अभी खरीदारी के लिए सही हैं. लॉन्‍ग टर्म में ये स्‍टॉक अच्‍छी कमाई करा सकता है. हालांकि कुछ ब्रोकरेज का मानना है कि इसे आप 840 रुपये प्रति शेयर तक रख सकते हैं. इसके बाद इसे सेल कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों ने छह महीने में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान इसने 83 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Advertisement

निवेशकों की रकम हुई चार गुना
टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata Motors Share) ने लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों की खूब कमाई कराई है. पांच साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 321.34% का रिटर्न दिया है. अगर इस अवधि तक किसी ने टाटा मोटर्स के शेयर रखे होंगे तो आज निवेशकों की रकम चार गुना से भी ज्‍यादा हो चुकी होगी. 

टाटा मोटर्स पकड़ कर रहा मजबूत 
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स देश के साथ-साथ विदेशों में वाहनों की सप्लाई करता है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली बसों के लिए अप्रूवल हासिल कर लिया है. वहीं इलेक्ट्रिक वाहन में भी अपना दबदबा बनाने के प्रयास में है. इसके अलावा, हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले वाहनों को बनाने का भी प्रयास कर रहा है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement