Advertisement

Tata Motors के शेयरों में तूफानी तेजी, खुलते ही 6 फीसदी से अधिक की लगाई छलांग

Tata Motors Stock: दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद टाटा मोटर्स के शेयर ने आज जोरदार उड़ान भरी. मजबूत रिजल्ट का असर कंपनी के स्टॉक पर नजर आ रहा है. ग्लोबल स्तर पर कंपनी की थोक बिक्री में 13 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है.

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी. टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata Mototrs Stock) में 6 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक में तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के आने के बाद देखने को मिल रही है. कंपनी ने अपनी तिमाही की रिपोर्ट में कहा है उसके ग्लोबल सेल्स में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के अनुसार, जगुआर लैंड रोवर सहित उसकी वैश्विक थोक बिक्री 3,22,556 इकाई रही, जो साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी अधिक है. टाटा मोटर्स ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि फ्री कैश फ्लो दिसंबर तिमाही के लिए 400 मिलियन ब्रिटिश पाउंड पर पॉजिटिव रहने की उम्मीद है.

Advertisement

 शेयर ने लगाई जोरदार छलांग

रिजल्ट आने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों ने बीएसई पर 6.77 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई और 15.80 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक का टार्गेट प्राइस 520 रुपये रखा है. फाइलिंग में टाटा समूह की फर्म ने कहा कि दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल और Tata Daewoo range की ग्लोबल सेल्स 97,956 इकाई रही, जो साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी कम थी. कंपनी ने कहा कि व्हीकल्स की ग्लोबल थोक सेल्स 2,24,600 यूनिट पर पहुंच गई है, जो साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी अधिक है.

रिकवरी मोड में कारोबार

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने कहा कि टाटा मोटर्स के तीनों कारोबार रिकवरी मोड में हैं. जबकि भारतीय कमर्शियल व्हीकल (CV) व्यवसाय में cyclical रिकवरी देखने को मिलेगी. भारत में पैसेंजर व्हीकल कारोबार रिकवरी मोड में है. ब्रोकरेज ने कहा कि नई रेंज रोवर और नई रेंज रोवर स्पोर्ट का उत्पादन दिसंबर तिमाही में क्रमिक आधार पर दोगुना होकर 27,5000 यूनिट हो गया है.

Advertisement

आज 400 से 415 पर पहुंचा स्टॉक

टाटा मोटर्स का शेयर आज सुबह 400 रुपये पर ओपन हुआ और 415 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. इसका आज का लो 400 रुपये ही रहा है. पिछले पांच दिनों में 5.77 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, इसके पिछले छह महीने के आंकड़े को देखें, तो ये स्टॉक पांच फीसदी से अधिक टूटा है. हालांकि, YTD के आधार पर इस स्टॉक में 4.65 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. टाटा मोटर्स के स्टॉक का 52 वीक का हाई 528.50 रुपये है. वहीं इसका लो 366.20 रुपये है. टाटा मोटर्स के दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे का असर इसके शेयरों पर आज नजर आ रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement