Advertisement

Tata Motors के शेयर 500 के पार, क्या 700 रुपये तक जाएगा? कंपनी कर सकती है बड़ा ऐलान

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी जारी है और इसने 500 रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2016 के बाद पहली बार कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंट दे सकती है.

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी. टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata Motors Stock) ने 500 रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. मंगलवार की सुबह ये स्टॉक 52 वीक के नए हाई लेवल पर पहुंच गया. महीनेभर से टाटा मोटर्स के स्टॉक में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स का स्टॉक एक साल में 22 फीसदी के करीब उछला है. वहीं, इस साल यानी 2023 में अब तक 28 फीसदी चढ़ा है. कंपनी 6 साल बाद अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है. इससे पहले टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2016 में अपने निवेशकों को डिविडेंट दिया था.

Advertisement

बोर्ड मीटिंग में हो सकता है फैसला 

एक्सचेंज के अनुसार, टाटा मोटर्स की बोर्ड मीटिंग 12 मई को है, जिसमें डिविडेंट पर फैसला हो सकता है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर इस इसको लेकर कंपनी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. टाटा मोटर्स के शेयर इन दिनों बुल रन पर है.

शेयर में जोरदार तेजी

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि स्टॉक बेहतरीन तेजी में नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि स्टॉक डेली चार्ट पर एक सिमिट्रिकल ट्रायंगल ब्रेकआउट के साथ 450 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट दिया है. उन्होंने कहा कि 515 रुपये के स्तर के पास थोड़ा रजिस्टेंस है. 515 रुपये से ऊपर क्लोज होने के बाद स स्टॉक 550-600 रुपये के स्तर पर पहुंच जाएगा, जबकि 450 रुपये का स्तर लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा.

Advertisement

700 रुपये के पार जाएगा स्टॉक

वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विनीत बोलिनजकर ने कहा कि टाटा मोटर्स 12 मई, 2023 को अपने Q4FY23 के नतीजों का ऐलान करेगी. निवेशक रेवेन्यू और मुनाफे में इजाफे का इंतजार कर रहे हैं.  कंपनी ने अपने JLR, कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उम्मीद से बेहतर सेल्स के आंकड़े दर्ज किए हैं. इसके आधार में अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च की तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार होंगे. मार्केट का फोकस इन पॉजिटिव डेवलपमेंट पर है, जिसकी वजह से शेयरों में तेजी नजर आ रही है. विनीत बोलिनजकर कहा कि हमने FY26 के लिए टाटा मोटर्स के स्टॉक का टार्गेट प्राइस 715 रुपये प्रति शेयर रखा है.

जोरदार नतीजे की संभावना

इस बीच टाटा मोटर्स के बोर्ड मेंबर की बैठक 12 मई 2023 को होने वाली है, जिसमें 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) के ऑडिट किए गए वित्तीय परिणामों पर विचार और उन्हें अप्रूव किया जाएगा. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल के विश्लेषकों ने कहा कि सेल्स के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी की वजह से टाटा मोटर्स के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 37 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement