
शेयर मार्केट (Stock Market) के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो उनके निधन के बाद पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) मैनेज करती हैं और बीते पांच महीने में इसमें शामिल टाटा ग्रुप के एक स्टॉक ने उनका तगड़ा नुकसान कराया है. हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) की, जो सोमवार को नए लो-लेवल पर आ गया. इसके चलते महज पांच महीने में ही झुनझुनवाला के 1760 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं. आइए जानते हैं कैसे?
अपने हाई से आधा रह गया शेयर का भाव
सबसे पहले बताते हैं टाटा मोटर्स के शेयर के बारे में, तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन Tata Motors Stock 620.65 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में फिसलकर 606.30 रुपये के लेवल पर आ गया, जो इसका 52 वीक का नया लो-लेवल है. शेयर टूटने के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 2.29 लाख करोड़ रुपये रह गया. हाल ही में बिक्री में आई कमी, घटते मार्जिन और कमजोर तिमाही इनकम के कारण Tata Group की ये कंपनी लगातार बिकवाली के दबाव से जूझ रही है.
रेखा झुनझुनवाला को इतना नुकसान
टाटा मोटर्स का शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल फेवरेट स्टॉक्स में से एक है. बीते 30 सितंबर 2024 को Rekha Jhunjhunwala के पास कंपनी में 4,77,70,260 इक्विटी शेयर थे, जो उन्हें कंपनी में 1.30 फीसदी का हिस्सादार बनाते हैं. उस समय Tata Motors Share Price 974.65 रुपये था. इस हिसाब से झुनझुनवाला की होल्डिंग वैल्यू 4,655.92 करोड़ रुपये थी, जो सोमवार 3 मार्च को 2,895.83 करोड़ रुपये रह गई. यानी उन्हें महज पांच महीने के भीतर ही 1,760 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है.
अपने हाई से आधा रह गया भाव
Tata Group की ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर में जारी गिरावट ने निवेशकों का तगड़ा घाटा कराया है. इसकी कीमत अपने ऑल टाइम हाई लेवल से करीब आधी रह गई है. बीते साल साल 30 जुलाई को टाटा मोटर्स के एक शेयर की कीमत 1,179.05 रुपये पर पहुंची थी और इसके बाद शेयर में शुरू हुई गिरावट का सिलसिला अभी भी कायम है और ये हाई लेवल से 49 फीसदी तक नीचे आ चुका है.
लॉन्गटर्म में मल्टीबैगर रिटर्न
Tata Motors के शेयर में भले ही बीते पांच-छह महीनों के दौरान गिरावट का लंबा सिलसिला देखने को मिला हो, लेकिन लॉन्गटर्म में ये निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है. आंकड़ों को देखें, तो 6 मार्च 2020 को एक शेयर की कीमत 114.20 रुपये थी और इस हिसाब से बड़ी गिरावट के बावजूद वर्तमान कीमत का कैलकुलेशन करें, तो इसने 444.13 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी पांच साल में निवेशकों का पैसा पांच गुना से ज्यादा हो गया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्खेट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)