Advertisement

टाटा मोटर्स के शेयर में आएगी तूफानी तेजी... एक्‍सपर्ट्स बोले- खरीदें, ₹1200 के पार जाएगा भाव!

Macquarie ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाटा ग्रुप की इस कंपनी का स्टॉक Outperform के साथ ₹1,278 प्रति शेयर तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से करीब 60% ऊपर है. टाटा मोटर्स के लिए यह दूसरा बड़ा टारगेट है.

Tata Motors Share Tata Motors Share
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

Tata ग्रुप की दिग्‍गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में पिछले कुछ समय से तेज गिरावट आई है और यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से करीब 32 फीसदी डाउन चल रहा है. लेकिन अब ब्रोकरेज का अनुमान है कि टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Stock) में 60 फीसदी तक की तेजी आ सकती है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है. इसके अलावा 21 अन्‍य ब्रोकरेज ने भी टाटा मोटर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. 

Advertisement

Macquarie ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाटा ग्रुप की इस कंपनी का स्टॉक Outperform के साथ ₹1,278 प्रति शेयर तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से करीब 60% ऊपर है. टाटा मोटर्स के लिए यह दूसरा बड़ा टारगेट है. यह टारगेट टाटा मोटर्स के ऑल टाइम हाई लेवल से भी ज्‍यादा है. टाटा मोटर्स के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1179 रुपये प्रति शेयर और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 717.70 रुपये प्रति शेयर है. 

आज भी गिर रहा टाटा मोटर्स का शेयर 
पिछले 6 महीने के शेयर के प्रदर्शन को देखें तो इसमें 22 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. वहीं एक महीने के दौरान यह शेयर करीब 2 फीसदी तक टूट चुका है. गुरुवार को भी टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Stock) 1.38% गिरकर 784 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. टाटा मोटर्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,92,594 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

क्‍यों आएगी स्‍टॉक में तेजी? 
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी के लिए JLR की तीसरी तिमाही के बिक्री आंकड़े सबसे बड़ा पॉजिटिव संकेत है. कंपनी के प्रोडक्ट मिक्स भी बेहतर रहे हैं. इसमें प्रीमियम मॉडल्स की हिस्सेदारी 70% थी. जबकि दिसंबर 2024 में यह 62% और सितंबर 2024 में 67% पर आ चुका है. पिछले साल के मुकाबके चीन में रिटेल बिक्री में 41% की गिरावट देखने को मिली. अगर चीन से बिक्री को छोड़े दें तो इसमें 3% की ग्रोथ देखने को मिली है. 

वहीं मॉर्गन स्‍टेनली का अनुमान है कि मौजूदा स्‍तर से टाटा मोटर्स में 15 फीसदी की तेजी दिख सकती है. इसने टाटा मोटर्स के शेयर को 920 रुपये तक जाने का अनुमान लगया है. दिसंबर तिमाही के दौरान जेएलआर की होलसेल बिक्री वॉल्‍यूम अनुमान से बेहतर रहे हैं. JLR के लिए इस ब्रोकरेज फर्म को 9.6% EBIT मार्जिन रहने की उम्मीद है.

22 ब्रोकरेज ने खरीदने की दी सलाह 
एक और ब्रोकरेज फर्म Nomura ने Tata Motors पर Buy की राय के साथ ही ₹990 प्रति शेयर का टारगेट तय किया है, जोकि मौजूदा स्तर से करीब 25% ऊपर है. टाटा मोटर्स के शेयरों पर 36 एनालिस्‍ट ने कवरेज शुरू किया है, जिसमें से 22 ने इस शेयर को खरीदने की राय दी है, जबकि 9 ने इस स्‍टॉक को होल्‍ड करने की सलाह दी है और पांच ने इस शेयर को बेचने के लिए कहा है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सहलाहकार की मदद जरूर लें. आजतक किसी भी तरह के निवेश की राय नहीं देता है.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement