Advertisement

टाटा का ये स्टॉक दिखा रहा पावर, 52 वीक हाई के करीब, खरीदें-बेचें या होल्ड करें?

टाटा पावर के शेयरों में तीन दिन से नजर आ रही तेजी शुक्रवार के कारोबार में थम गई. स्टॉक 0.40 फीसदी की गिरावट से साथ 236.20 रुपये पर क्लोज हुआ.

टाटा पावर के शेयरों में तेजी. टाटा पावर के शेयरों में तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर लिमिटेड (Tata Power Limited) के शेयरों में पिछले छह महीनों में 16 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. एक एनालिस्ट ने कहा कि स्टॉक में हाल ही में एक साल के हाई लेवल प्राइस के आसपास कुछ मुनाफावसूली देखी गई.

टाटा पावर के शेयरों में तीन दिन से नजर आ रही तेजी शुक्रवार के कारोबार में थम गई. स्टॉक 0.40 फीसदी की गिरावट से साथ 236.20 रुपये पर क्लोज हुआ. इस कीमत पर स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम 251 रुपये से 5.90 फीसदी दूर है. अपने 52 वीक के हाई पर ये स्टॉक 7 सितंबर 2022 को पहुंचा था.

Advertisement

मुनाफे में बढ़ोतरी

कमाई के मोर्चे पर टाटा समूह की एनर्जी ब्रॉन्च न अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में मजबूत वृद्धि के कारण पहली तिमाही के मुनाफे में 22 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की. 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 972 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 795 करोड़ रुपये पर था. ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में 3.60 फीसदी की बढ़ोतरी से ऑपरेशन रेवेन्यू लगभग पांच फीसदी बढ़कर 15,213 करोड़ रुपये हो गया. इस सेगमेंट में कंपनी का सबसे बड़ा बिजनेस है.

'सेल' रेटिंग बरकरार

बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, विदेशी ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने टाटा पावर के शेयर पर टार्गेट प्राइस 189 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये कर दिया है. लेकिन एक्सपेंसिव वैल्यूएशन का हवाला देते हुए इसकी 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने कहा कि हम टाटा पावर को इसके खराब प्रदर्शन के बावजूद 'सेल' रेटिंग देते हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि यह कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी और अपनी नवीकरणीय ऊर्जा (RE) ब्रॉन्च की स्ट्रैटजिक हिस्सेदारी बिक्री पर अपने बुनियादी सिद्धांतों से आगे निकल गई है.

Advertisement

कमजोर कोयले की कीमतें एक प्रमुख नेगेटिव कारण है, जिससे इसकी प्रति शेयर इनकम (EPS) पर जोखिम पैदा हो रहा है. टेक्निकल सेटअप पर काउंटर पर सपोर्ट 232 रुपये पर देखा जा सकता है. इसके बाद 230 रुपये और 210 रुपये का स्तर देखा जा सकता है.

लो लेवल से जोरदार वापसी

एंजेल वन में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण ने कहा कि टाटा पावर ने 180 रुपये के निचले स्तर से जोरदार वापसी की है और चालू वित्त वर्ष में लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में स्टॉक उच्च बैंड के पास मंडरा रहा है. जहां तक लेवल का सवाल है, तत्काल सपोर्ट 230 रुपये के आसपास रखा गया है. इसके बाद 200 SMA का सपोर्ट 210 रुपये के आसपास है. हाई एंड पर एक निर्णायक सफलता 245 रुपये तुलनीय अवधि में 263-267 रुपये के अगले संभावित रजिस्टेंस के लिए काउंटर में नए लॉन्ग को ट्रिगर करेगा.

फ्रेश उछाल की जरूरत

प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि शेयर में 245 रुपये के उच्चतम स्तर से कुछ मुनाफावसूली देखी गई है और 232 रुपये के स्तर के पास समर्थन बनाए रखने के साथ कंसोलिडेट किया गया. 237 रुपये के स्तर से ऊपर बंद होने के लिए फ्रेश गति की जरूरत होगी. साथ ही 245 रुपये के जोन से ऊपर एक निर्णायक ब्रीच  258 रुपये और 270 रुपये के अगले लक्ष्य के साथ फ्रेश हाई की ओर बढ़ने के लिए एक ब्रेकआउट देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement