Advertisement

5 दिन में ही छाप डाले ₹62000 करोड़... TATA की कंपनी ने कराई निवेशकों की मौज

Stock Market में बीते सप्ताह जोरदार तेजी आई और TCS-HDFC Bank के शेयर खूब उछले. इसके चलते जहां टीसीएस के निवेशकों ने करीब 62000 करोड़ रुपये, तो एचडीएफसी बैंक के इन्वेस्टर्स ने 45000 करोड़ रुपये की कमाई कराई.

बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिए शानदार साबित हुआ और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 1906.33 अंक या 2.38 फीसदी की बढ़त में रहा. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) में 546.70 अंक या 2.26 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. इस बीच सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया और सबसे ज्यादा फायदे में टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टीसीएस (TCS) के निवेशक रहे, जिन्होंने महज पांच दिन में करीब 62000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.  

Advertisement

छह टॉप कंपनियों की बल्ले-बल्ले 
शेयर मार्केट में पिछले सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-6 कंपनियों की मार्केट वैल्यू कंबाइंड रूप से 2.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. इस बीच TATA की टीसीएस के साथ ही प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ताबड़तोड़ कमाई कराई. अन्य कमाई कराने वाली कंपनियों में मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) और एन आर नारायणमूर्ति की इंफोसिस (Infosys) भी शामिल रही. 

TCS-HDFC सबसे आगे रहे
पिछले सप्ताह अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात करने के मामले में सबसे आगे टीसीएस और एचडीएफसी बैंक रहे. एक ओर जहां आईटी दिग्गज TCS की मार्केट वैल्यू में 62,574.82 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 16,08,782.61 करोड़ रुपये हो गई. तो वहीं दूसरी ओर HDFC Bank Market Cap बढ़कर 14,19,270.28 करोड़ रुपये हो गया और इस हिसाब से देखें, तो महज पांच कारोबारी दिनों में ही बैंक के इन्वेस्टर्स ने 45,338.17 करोड़ रुपये की कमाई कराई. 

Advertisement

Reliance ने कराई इतनी कमाई
टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के अलावा जो कंपनियों कमाई कराने के मामले में आगे रहीं, उनमें इंफोसिस का मार्केट कैप (Infosys MCap) 26,885.8 करोड़ रुपये बढ़कर 7,98,560.13 करोड़ रुपये हो गया, तो वहीं ऑयल से टेलीकॉम सेक्टर तक कारोबार करने वाला अरबपति Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस के मार्केट कैप में 26,185.14 करोड़ रुपये की तेजी आई और ये बढ़कर 17,75,176.68 करोड़ रुपये हो गया.

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक सरकारी  बैंक SBI की बाजार वैल्यू (Market Cap) 22,311.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,71,087.17 करोड़ रुपये हो गया और दूसरी ओर ICICI Bank MCap 19,821.33 करोड़ रुपये बढ़कर 9,37,545.57 करोड़ रुपये हो गया.

इन कंपनियों ने कराया नुकसान
अब बात करें, बीते सप्ताह अपने निवेशकों का नुकसान कराने वाली कंपनियों के बारे में, तो भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की मार्केट वैल्यू में 16,720.1 करोड़ रुपये की कमी आई और ये घटकर 9,10,005.80 करोड़ रुपये रह गई. इसके अलावा ITC का एमकैप 7,256.27 करोड़ रुपये घटकर 5,89,572.01 करोड़ रुपये रह गया. HUL का मार्केट कैप 2,843.01 करोड़ रुपये कम होकर 5,83,673.71 करोड़ रुपये, जबकि LIC Market Cap 1,265 करोड़ रुपये घटकर 6,21,937.02 करोड़ रुपये रह गया.

मुकेश अंबानी की कंपनी सबसे मूल्यवान
इस बार भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही, जबकि इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement