Advertisement

Tata Tech IPO: दो दिन में 35% चढ़ गया ये शेयर... IPO से पहले टाटा की इस कंपनी ने कराई ताबड़तोड़ कमाई

टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ आने से पहले ही टाटा ग्रुप के एक शेयर ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है. टाटा के इस शेयर ने दो दिन में 35 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

टाटा के शेयर ने दो दिन में कमाई तगड़ी कमाई  टाटा के शेयर ने दो दिन में कमाई तगड़ी कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

टाटा टेक का आईपीओ (Tata Tech IPO) 22 नवंबर को आने वाला है. इससे पहले टाटा ग्रुप (Tata Group) के कुछ कंपनियों के शेयरों में शानदार रैली देखने को मिल रही है. टाटा के एक शेयर ने तो निवेशकों को सिर्फ 2 दिनों में तगड़ा रिटर्न दिया है. सिर्फ एक दिन में ही इस कंपनी के शेयर ने 15 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. छह महीने में इस स्‍टॉक ने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

सोमवार को टाटा इंवेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए. बीएसई पर ये शेयर 15.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,521.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले दो दिनों के दौरान टाटा इंवेस्‍टमेंट के शेयरों (Tata Investment Share Price) में करीब 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 17 नवंबर को टाटा इंवेस्‍टमेंट के शेयर 20 फीसदी चढ़े थे और यह स्‍टॉक एक हफ्ते के दौरान करीब 40 फीसदी चढ़ा है. जनवरी से लेकर अभी तक यह स्‍टॉक 112 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

क्‍यों हो रही टाटा के इन शेयरों में रैली 
टाटा इंवेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन शेयरों में रैली ऐसे समय में आ रही है, जब टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ (Tata Technology IPO) सदस्‍यता के लिए 22 नवंबर को ओपन हो रहा है. टाटा टेक्‍नोलॉजी, टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडरी कंपनी है और टाटा इंवेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन टाटा मोटर्स का प्रमोटर ग्रुप है. ऐसे में आईपीओ के आने से पहले इन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

टाटा की कई कंपनियों में इसकी हिस्‍सेदारी 
टाटा इंवेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है और इसने टाटा ग्रुप के कई प्रमुख कंपनियों में हिस्‍सेदारी है, जिसमें टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा स्टील, टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट, टाटा केमिकल्‍स और टाटा एलेक्‍सी जैसी कंपनियां शामिल हैं. टाटा इंवेस्‍टमेंट ने 17 नवंबर को वैभव गोयल को जनरल मैनेजर बनाया था. टाटा इंवेस्‍टमेंट ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 113.24 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो पिछले वित्त वर्ष से 31.38 फीसदी ज्‍यादा है. 

टाटा के आईपीओ में निवेश का अच्‍छा मौका 
टाटा टेक्‍नोलॉजी के आईपीओ को लेकर कई एक्‍सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि यह आईपीओ निवेशकों की अच्‍छी कमाई करा सकता है. ग्रे मार्केट भी इसमें अच्‍छे उछाल का संकेत दे रहा है. 22 नवंबर से लेकर 24 नवंबर के बीच आप इस आईपीओ में सदस्‍यता खरीद सकते हैं. दो दशक बाद टाटा ग्रुप का यह पहला आईपीओ होगा. 

टाटा टेक्‍नोलॉजी का प्राइस बैंड 
कंपनी का प्‍लान इस आईपीओ के जरिए 3,042.51 रुपये जुटाना है. प्रमोटर्स और इंवेस्‍टर्स ने ऑफर फॉर सेल के लिए 6.09 इक्विटी शेयर रखे हैं. टाटा मोटर्स ने 4.62 करोड़ इक्विटी शेयर ओएफएस के जरिए बेचेगी, जबकि अल्‍फा टीसी इंवेस्‍टर्स ने 97.17 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए रखा है. टाटा टेक्‍नोलॉजी का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement