Advertisement

Tata Tech Listing: 6 दिन में ही ढाई गुना हुआ पैसा... Tata के आईपीओ में पैसे लगाने वाले मालामाल

Tata Tech Stocks Bumper listing : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक शेयर गुरुवार को जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट हुए और लिस्ट होने के साथ ही ये 140 फीसदी का प्रॉफिट कराते हुए डेब्यू के दिन निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है.

शेयर मार्केट में डेब्यू के साथ ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बना टाटा टेक का शेयर शेयर मार्केट में डेब्यू के साथ ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बना टाटा टेक का शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

उम्मीद से बेहतर किसे कहते हैं इसका ताजा उदाहरण है 19 साल के बाद आईपीओ मार्केट में एंट्री लेने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Tech का IPO, जिसकी गुरुवार को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई. कंपनी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए धांसू लिस्टिंग की. कंपनी के शेयर (Tata Tech Share) 1200 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, जो इससे जुड़े सभी अनुमानों से कहीं ज्यादा है.

Advertisement

टाटा टेक के इश्यू का अपर प्राइस बैंड 500 रुपये थे और इसके 900 रुपये की लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इसने सारे अनुमानों को ध्वस्त कर अपने निवेशकों की मौज करा दी है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो टाटा टेक का शेयर अपने डेब्यू के साथ ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 

लिस्ट होते ही 140% का मुनाफा
Tata Tech के शेयर ने शेयर मार्केट के दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होने के साथ ही इसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को 140 फीसदी का शानदार प्रॉफिट कराया है. Tata Tech Stock बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1199.95 रुपये पर लिस्ट हुए, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 1200 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. अपर प्राइस बैंड की तुलना में इसका लिस्टिंग प्राइस 700 रुपये ज्यादा रहा. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का इंतजार लंबे समय से निवेशक कर रहे थे और इसके खुलने के साथ ही जबरदस्त रिस्पांस भी मिला. 22 नवंबर को खुलने के बाद ये 24 नवंबर 2023 को क्लोज हुआ था और ये रिकॉर्ड 70 गुना भरा था. 

Advertisement

आईपीओ ने तोड़ा है LIC का ये रिकॉर्ड
साल 2004 के बाद पेश किए गए टाटा ग्रुप के इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Tata Tech का इश्यू ओपन होने के महज एक घंटे के भीतर ही फुली सब्सक्राइब्ड हो गया था. इस आईपीओ के रिकॉर्ड 73.6 लाख आवेदन मिले थे और इस मामले में इसने देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC IPO का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था. यह किसी भी IPO का ऑल टाइम हाई एप्लीकेशन है. 

200 गुना से ज्यादा भरा था QIB का हिस्सा
Tata Tech IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनव इन्वेस्टर्स की कैटेगरी यानी QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 203.41 गुना भरा था. गैर-संस्थागत निवेशकों यानी NII का हिस्सा 62.11 गुना भरा. रिटेल निवेशक की कैटिगरी 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने आईपीओ ओपन होने से पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स (Tata Tech Anchor Investors) से 791 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.

शुरू से ही ग्रे-मार्केट में मचा रहा था धमाल
टाटा ग्रुप के इस आईपीओ को मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद एक्सपर्ट्स भी इसकी जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद जता रहे थे. IPO बंद होने के बाद भी Grey Market में कंपनी का शेयर धूम मचा रहा था. आईपीओ क्लोजिंग के बाद सोमवार को Grey Market में ये 410-420 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. इसके बाद इसके करीब 900 रुपये पर बाजार में लिस्ट होने का अनुमान जाहिर किया गया था, लेकिन 1200 रुपये के जिस स्तर पर Tata Tech Share लिस्ट हुए हैं, वो उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर ही है. 

Advertisement

 (नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement