Advertisement

Tata Tech IPO: 20 साल बाद कमाल... टाटा के आईपीओ पर टूटे लोग, एक घंटे में ही पूरा फुल

Tata Tech IPO Fully Subscribed : टाटा टेक आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. आईपीओ के तहत लॉट साइज 30 शेयरों का है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये की रकम इन्वेस्ट करनी होगी.

टाटा टेक के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस टाटा टेक के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

करीब दो दशक बाद आईपीओ मार्केट में एंट्री लेने वाले टाटा ग्रुप (Tata Group) के आईपीओ के निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. टाटा टेक्नोलॉजीज का इश्यू (Tata Technologies IPO) सुबह 10 बजे ओपन हुआ और महज एक घंटे के भीतर ही ये पूरी तरह से भर गया. टाटा टेक ने इस आईपीओ के तहत 60,850,278 शेयरों के लिए बोलियां मांगी थी और ओपन होने से एक घंटे से भी कम समय में ही 10.48 बजे तक इसे 6,04,26,120 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं. 

Advertisement

सभी कैटेगरी में निवेशकों का रिस्पांस

खबर लिखे जाने तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QII) के लिए आरक्षित कैटेगरी1.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था. निवेशकों ने इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी के लिए आरक्षित 1,05,47,382 शेयरों के मुकाबले 2,08,51,470 शेयर खरीदे थे. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कोटा (NII) 1.45 गुना सब्सक्राइब हो गया था. वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का आरक्षित कोटा पहले 60 मिनट के भीतर 1.02 गुना सब्सक्राइब्ड हो गया था. 

2004 के बाद आईपीओ मार्केट में धमाकेदार एंट्री

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी का टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इसके ओपन होते ही इसे मिला निवेशकों का रिस्पांस देखते ही बन रहा है. कुल मिलाकर कहना गलत ना होगा कि 20 साल बाद आईपीओ मार्केट में टाटा ग्रुप ने कमाल किया है. 3,042.51 करोड़ रुपये इश्यू साइज वाले इस Tata Technologies IPO में निवेशक 24 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इससे पहले साल 2004 में ग्रुप ने अपनी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ पेश किया था.  

Advertisement

475-500 रुपये है प्राइस बैंड

टाटा टेक आईपीओ के तहत प्राइस बैंड (Tata Tech IPO Price Band) की बात करें तो ये 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत लॉट साइज 30 शेयरों का है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये की रकम इन्वेस्ट करनी होगी. शेयर मार्केट (Share Market) में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर 2023 को हो सकती है. 

एनालिस्ट्स IPO को लेकर पॉजिटिव 

बुधवार को आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले इसे मंगलवार को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था. कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे. जिस तरह का रिस्पांस इस आईपीओ को एंकर निवेशकों का मिला, वही उत्साह आम निवेशकों में भी देखने को मिला है. एनालिस्ट भी Tata Tech IPO आईपीओ को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. Emkay Global ने अपने एक नोट में कहा है कि अपर प्राइस बैंड पर, टाटा टेक का मूल्यांकन उसके वित्त वर्ष 2023 EPS के मुकाबले 32 गुना अधिक किया जा रहा है.

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement