Advertisement

बस कुछ देर का इंतजार... फिर Tata के IPO में लगा सकेंगे पैसे, जानें प्राइस बैंड समेत फुल डिटेल

Tata Technologies IPO : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 22 नवंबर को ओपन हो रहा है और निवेशक इसे 24 नवंबर तक सब्सक्राइब्ड कर सकते हैं. निवेशकों के लिए कंपनी ने 30 शेयरों का लॉट साइज तय किया है.

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 24 सितंबर तक लगा सकेंगे पैसा टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 24 सितंबर तक लगा सकेंगे पैसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Technologies IPO) आज खुलने जा रहा है. इस इश्यू का इंतजार निवेशकों का लंबे समय से था और हो भी क्यों न आखिर टाटा ग्रुप करीब दो दशक के बाद अपनी किसी कंपनी का आईपीओ पेश कर रही है. निवेशक इस इश्यू को 24 सितंबर तक सब्सक्राइब्ड कर सकते हैं. इसके शेयरों की लिस्टिंग शेयर मार्केट (Share Market) के दोनों एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर होगी. 

Advertisement

2004 में आया था आखिरी IPO  
Tata Group ने इससे पहले साल 2004 में यानी करीह 20 साल पहले अपनी आईटी फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO लॉन्च किया था और उसके बाद से आईपीओ मार्केट से ग्रुप ने दूरी बना ली थी. इसलिए भी निवेशक टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) का आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ग्रे-मार्केट में ये धमाल मचा रहा है. मंगलवार को इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम 351 रुपये था. आईपीओ के एक दिन पहले यानी मंगलवार को एंकर निवेशकों के लिए खोला गया था, जिनसे कंपनी ने 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं.  

24 नवंबर तक लगा सकते हैं पैसा
शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए कमाई का मौका लेकर आ रहे टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 24 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे. इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रहे हैं और ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा. इस आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज ने पहले 9.57 करोड़ शेयर बेचने का फैसला किया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 60,850,278 शेयर कर दिया गया. 

Advertisement

टाटा मोटर्स के 4.63 करोड़ शेयरों की सेल
आईपीओ के जरिए जो प्रमोटर्स शेयरों की बिक्री करके अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं. इनमें टाटा मोटर्स 4.62 करोड़, अल्फा टीसी 97.1 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48 लाख शेयर बेचेंगे. Tata Tech IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटी ग्रुप, ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, Bofa सिक्योरिटीज इंडिया लीड मैनेजर्स नियुक्त किए गए हैं. कंपनी ने लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है. 

कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड
22 नवंबर से ओपन होने जा रहे टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का कुल साइज 3,042.51 करोड़ रुपये का है. IPO पेश होने से पहले ही ये ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. कंपनी ने आईपीओ के तहत अपने प्राइस बैंड का ऐलान भी कर दिया है. कंपनी ने IPO के लिए 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा, जबकि डीमैट अकाउंट में शेयर 4 दिसंबर 2023 को क्रेडिट किए जाएंगे. टाटा टेक के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावित तिथि 5 दिसंबर तय की गई है. 

एक लॉट के लिए लगाने होंगे इतने पैसे
कंपनी की ओर से प्राइस बैंड के साथ ही अन्य डिटेल पहले से ही शेयर कर दी गई थीं. इसके मुताबिक, इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 30 शेयरों का रखा गया है. यानी एक निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा. अब अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के हिसाब से एक लॉट की कीमत की बात करें तो ये 15,000 रुपये होती है. बस इतनी रकम लगाकर आप कंपनी का हिस्सा बन जाएंगे. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement