Advertisement

Best Software IT company: भारतीय कंपनी का दुनिया में डंका, ब्रिटेन में TCS फिर बनी नंबर-1

टीसीएस (TCS) की ओर से कहा गया कि वह यूके में Revenue Rankings में शानदार प्रदर्शन करने के साथ IT/BP सेवाओं में नंबर दो और परामर्श व समाधान श्रेणी में नंबर तीन पर रही.

इस भारतीय कंपनी का दुनिया में डंका इस भारतीय कंपनी का दुनिया में डंका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • इंडस्ट्री एनालिस्ट फर्म टेकमार्केटव्यू की रिपोर्ट
  • ब्रिटेन में हासिल किए कई महत्वपूर्ण सौदे

भारतीयों का दबदबा पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों की कमान भारतवंशी CEO संभाल रहे हैं. यही नहीं भारतीय कंपनियां भी इस मामले में पीछे नहीं है और नए मुकाम हासिल कर रही हैं. अब देश की सबसे बड़ी टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) राजस्व के मामले में ब्रिटेन की नंबर 1 कंपनी बन गई है.

टेकमार्केटव्यू ने जारी की सूची
बिजनेस स्टैंडर्ड पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री एनालिस्ट फर्म टेकमार्केटव्यू की सूची देखें तो बाजार में टॉप-30 सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाएं देने वाली कंपनियों में टीसीएस एक बार फिर अव्वल रही है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ओर से सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी साझा की गई. 

Advertisement

200 से ज्यादा कंपनियों का विश्लेषण
टीसीएस ने बयान में कहा कि टेकमार्केटव्यू की यह रिपोर्ट 200 से अधिक सार्वजनिक और निजी कंपनियों के ब्रिटेन में राजस्व के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है. इसमें टीसीएस अबसे आगे रही है. टीसीएस ने यूके के सबसे बड़े SITS Provider के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है.

अन्य श्रेणियों में भी अच्छा प्रर्दशन
कंपनी की ओर से कहा गया कि अन्य श्रेणियों में भी टीसीएस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. कंपनी ने कहा कि उसने उप-श्रेणी द्वारा राजस्व रैंकिंग ( revenue rankings) में भी शानदार प्रदर्शन किया. इसके चलते टीसीएस IT/BP सेवाओं में नंबर दो और परामर्श व समाधान श्रेणी में नंबर तीन पर रही. 

ब्रिटेन में टीसीएस की जोरदार वापसी
इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ब्रिटेन में कोरोना महामारी के प्रकोप के कम होने के बाद टीसीएस की वापसी सबसे तेज रही है, जहां इसने वर्ष के दौरान रॉयल लंदन, वर्जिन अटलांटिक, राष्ट्रव्यापी, कार्य और पेंशन विभाग और लंदन के लिए परिवहन के साथ महत्वपूर्ण सौदे हासिल किए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement