Advertisement

TCS Vs Infosys Q3 Result: टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को इतना हुआ प्रॉफिट, इंफोसिस को झटका!

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) के नतीजे मिले-जुले रहे. जबकि इस सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनी इंफोसिस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घट गया है. अब शुक्रवार को शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिलेगा.

TCS Q3 results TCS Q3 results
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) बंद होने के बाद देश की दो दिग्गज आईटी कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए. टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) के नतीजे मिले-जुले रहे. जबकि इस सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनी इंफोसिस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घट गया.

Advertisement

दरअसल टीसीएस ने दिसंबर-2023 यानी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. इस आईटी कंपनी को दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 8.2% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.2% बढ़ा है और यह 11,735 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया. 

रिजल्ट जारी करने के साथ कंपनी ने 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. बता दें, बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड और 9 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है. 

कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसका परिचालन मार्जिन 0.5 प्रतिशत सुधार के साथ 25 फीसदी हो गया. शुद्ध मार्जिन 19.4 फीसदी पर रहा. बता दें कि कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर हैं. TCS के शेयर गुरुवार को मामूली तेजी के साथ 3,726.70 रुपये पर बंद हुए.

Advertisement

इंफोसिस के नतीजे...

वहीं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस (Infosys Result) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 7.3 फीसदी घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 6,586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. यानी तीसरी तिमाही में कंपनी को मुनाफे के मोर्चे पर झटका लगा है. 

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 1.3 फीसदी बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 38,318 करोड़ रुपये थी. इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने रेवन्यू ग्रोथ के अनुमान को संशोधित कर 1-2.5 फीसदी से 1.5-2 फीसदी कर दिया है. इस बीच गुरुवार को इंफोसिस के शेयर बीएसई में 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1495 रुपये पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement