Advertisement

इस कंपनी ने पेश किए Q4 के दमदार नतीजे, यहां 6 लाख लोग करते हैं काम!

TCS Q4 Result: यह आईटी सर्विसेज से जुड़ी देश की प्रमुख कंपनियों में शुमार है. कंपनी ने सोमवार को पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए.

TCS आईटी सर्विसेज से जुड़ी देश की प्रमुख कंपनी है TCS आईटी सर्विसेज से जुड़ी देश की प्रमुख कंपनी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • कंपनी की परिचालन आय बढ़ी
  • TCS ने अंतिम लाभांश का किया ऐलान

आईटी सर्विसेज से जुड़ी प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को मार्च तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स (TCS Q4 Results) जारी किए. कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफे (Net Profit) में सालाना आधार पर 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी की सूचना दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि एक जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 की तिमाही में कंपनी को 9,926 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. कंपनी को पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में 9,246 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. 

Advertisement

ऑपरेशन्स से होने वाला रेवेन्यू इतना बढ़ा

कंपनी ने बताया है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी और आखिरी तिमाही में ऑपरेशन्स से अर्जित कुल रेवेन्यू 15.8 फीसदी बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल जनवरी से मार्च के दौरान ऑपरेशन्स से कंपनी को 43,706 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था.

जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की कुल इनकम 15.5 फीसदी बढ़कर 51,572 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पिछले साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 44,636 करोड़ रुपये की कुल इनकम हुई थी.

शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी

कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा कर दी है. TCS ने 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतिम लाभांश (TCS Final Dividend) देने का ऐलान किया है. कंपनी की 27वीं सालाना आम बैठक (AGM) के बाद फाइनल डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.

Advertisement

रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची कर्मचारियों की संख्या

TCS ने बताया है कि मार्च तिमाही में 35,209 कर्मचारी कंपनी से जुड़े. ये किसी भी एक क्वार्टर में कंपनी से जुड़ने वालों लोगों की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले फाइनेंशियल ईयर में रिकॉर्ड 1,03,546 लोगों ने TCS ज्वाइन की.इस तरह कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 5,92,195 तक पहुंच गई. कंपनी के कुल वर्कफोर्स में महिलाओं का अनुपात 35.6 फीसदी का है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement