Advertisement

TCS Q4 Result: टाटा की सबसे बड़ी कंपनी का रिजल्ट, प्रॉफिट में उछाल... तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान

TCS Q4 Net Profit : स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रेवन्यू में भी इजाफा दर्ज (TCS Revenue Rise) किया गया है और वित्त वर्ष 2023-34 की चौथी तिमाही में यह 3.5 फीसदी बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

टीसीएस के नेट प्रॉफिट में चौथी तिमाही में हुआ इजाफा टीसीएस के नेट प्रॉफिट में चौथी तिमाही में हुआ इजाफा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे (TCS Q4 Results) घोषित कर दिए हैं. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में आईटी दिग्गज ने बताया है कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा (TCS Profit) 9 फीसदी बढ़ा है और ये उछलकर 12,434 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. नतीजे जारी करने के साथ ही टीसीएस ने डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान कर दिया है.  

Advertisement

नेट प्रॉफिट में 9% का आया उछाल
आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS ने शुक्रवार को मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि चौथी तिमाही में उसके नेट प्रॉफिट में 9.14 प्रतिशत की सालाना वृद्धि (YoY) हुई है और ये 12,434 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 11,392 करोड़ रुपये रहा था. गौरतलब है कि बाजार एक्सपर्ट्स पहले से ही उम्मीद जाहिर कर रहे थे कि टीसीएस के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 5-6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन नतीजे इससे भी बेहतर रहे हैं. 

TCS के रेवेन्यू में इतना इजाफा
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रेवन्यू में भी इजाफा दर्ज  (TCS Revenue Rise) किया गया है और वित्त वर्ष 2023-34 की चौथी तिमाही में यह 3.5 फीसदी बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में ये आंकड़ा 59,162 करोड़ रुपये था. टीसीएस का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 150 आधार अंक बढ़कर 24.6 फीसदी पर आ गया है. 

Advertisement

28 फीसदी डिविडेंड देगी कंपनी
मुनाफे वाले नतीजे पेश करने के साथ ही Tata Group की आईटी कंपनी टीसीएस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने फाइलिंग में जानकारी दी है कि 28 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का फैसला लिया गया है. पहले घोषित 45 रुपये प्रति शेयर लाभांश के साथ, वित्त वर्ष 24 के लिए कुल टीसीएस लाभांश 73 रुपये प्रति शेयर था. लाभांश का पेमेंट कंपनी की आगामी 29वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के चौथे दिन किया जाएगा.

हरे निशान पर बंद हुआ TCS Share
शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को शुरुआत से ही गिरावट का दौर शुरू हो गया था और अंत तक ये जारी रहा. लेकिन बाजार टूटने के बावजूद टीसीएस का शेयर (TCS Share) मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. टीसीएस का शेयर 0.48 फीसदी या 19.15 रुपये की उछाल के साथ 4003.80 रुपये पर क्लोज हुआ. शेयर में जारी तेजी के बीच टीसीएस का मार्केट कैप (TCS Market Cap) 14.50 लाख करोड़ रुपये है और वैल्यू के लिहाज से ये मुकेश अंबानी की रिलायंस के बाद दूसरी बड़ी कंपनी है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement