Advertisement

इधर चंद्रबाबू नायडू ने किया पीएम मोदी का खुला समर्थन, शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी

NDA गठबंधन नेताओं ने आज नरेंद्र मोदी का खुला समर्थन किया. वहीं TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने के लिए खुला समर्थन किया है. नायडू के समर्थन करते ही शेयर बाजार (Stock Market) में तूफानी तेजी आ गई.

Stock Market Rally Stock Market Rally
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA गठबंधन नेताओं की बैठक में आज नरेंद्र मोदी को खुला समर्थन दिया. नायडू समेत एनडीए की ओर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन करते ही शेयर बाजार (Stock Market) में तूफानी तेजी आ गई. सेंसेक्‍स 1440 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 76504 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 400 अंक चढ़कर 23,230 लेवल पर पहुंच गया. 

Advertisement

बैंक निफ्टी 1 फीसदी या 500 से ज्‍यादा अंक चढ़कर 49800 पर कारोबार कर रहा था. टीडीपी मुखिया के समर्थन और नीतीश कुमार के समर्थन करने और सांसद दल का नेता नरेंद्र मोदी के चुने जाने के बाद शेयर बाजार का सेंटीमेंट बदला और मार्केट तेजी से भागने लगा. शेयर बाजार में तूफानी तेजी के कारण कुछ शेयर 15 फीसदी तक चढ़ गए. 

वहीं बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सभी शेयर शानदार तेजी पर दिखाई दिए. विप्रो में सबसे ज्‍यादा तेजी देखी गई, जो करीब 5 फीसदी तक चढ़ गया. इसके बाद इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्‍टील और अन्‍य शेयर रहे. सबसे कम तेजी मारुति सुजुकी के शेयरों में हुआ. 

NSE पर आज 2,605 शेयरों में से 2,089 उछाल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 427 शेयर गिरावट पर थे. वहीं 89 स्‍टॉक में कोई बदलाव नहीं देखा गया. 102 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि सिर्फ 18 शेयर 52 सप्‍ताह के लो लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

इन शेयरों में शानदार तेजी 

IIFL Finance आज 15 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 477 रुपये पर था. इसके बाद अमारा राजा एनर्जी के शेयर में 11.15 फीसदी की तेजी आई. प्रेज इंडस्‍ट्रीज के शेयर 8 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गया. वहीं पेटीएम के शेयर 10 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 4.33 फीसदी, आईआरसीटीसी, एचएएल और अडानी के शेयरों में शानदार तेजी रही. 

नायडू के स्‍टॉक में भी गजब तेजी! 

नरेंद्र मोदी को समर्थन देने के ऐलान के बाद नायडू से जुड़ी कंपनियों के दोनों स्‍टॉक में शानदार तेजी रही. हेरिटेज फूड्स के शेयर आज 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 661.25 रुपये पर पहुंच गया. वहीं अमारा राजा एनर्जी के शेयर में 11.15 फीसदी की तेजी आई और यह 1424 रुपये पर था. 

देश के इकोनॉमी की रफ्तार ऐसे ही बढ़ेगी : नायडू 

Chandra Babu Naidu ने संबोधित करते हुए एनडीए के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए दावा किया कि पिछले 10 साल में भारत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और Indian Economy दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनकर उभरा है. नायडू ने आगे कहा कि देश की इकोनॉमी की ये तेज रफ्तार इसी तरह जारी रहेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इस बार तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
रेपेा रेट में बदलाव 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement