Advertisement

Tega Industries IPO का कल अलॉटमेंट, जानें कितनी हो सकती है कमाई

Tega Industries Share allotment: एक दिन पहले यानी सोमवार को टेगा इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम 320 रुपये था. आज यह 30 रुपये और चढ़कर 350 रुपये पर पहुंच गया. आईपीओ के आने से पहले भी यह अनलिस्टेड मार्केट में 82 फीसदी प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहा था.

ग्रे मार्केट में बढ़िया रिस्पांस (Getty) ग्रे मार्केट में बढ़िया रिस्पांस (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST
  • Tega Industries के शेयर कल होंगे अलॉट
  • ग्रे मार्केट में मिला है बढ़िया रिस्पांस

Tega Industries IPO: पिछले सप्ताह आईपीओ लाने वाली कंपनी Tega Industries के शेयर कल अलॉट होने वाले हैं. इस बीच ग्रे मार्केट (GMP) में इसका प्रीमियम और चढ़ गया है. अलॉटमेंट से ठीक पहले टेगा इंडस्ट्रीज आईपीओ का जीएमपी मंगलवार को 350 रुपये पर पहुंच गया.

ग्रे मार्केट (Grey Market) को देखें तो Tega Industries IPO को लेकर निवेशक उत्साहित हैं. एक दिन पहले यानी सोमवार को टेगा इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम 320 रुपये था. आज यह 30 रुपये और चढ़कर 350 रुपये पर पहुंच गया. आईपीओ के आने से पहले भी यह अनलिस्टेड मार्केट में 82 फीसदी प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहा था.

Advertisement

पूरी तरह से ओएफएस है टेगा इंडस्ट्रीज का IPO

टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ एक दिसंबर से निवेशकों के लिए खुला था. यह तीन दिसंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला हुआ था. Tega Industries IPO के लिए 443-453 रुपये का प्राइस बैंड (Tega Industries IPO Price Band) तय किया गया था. इस आईपीओ के एक लॉट में टेगा इंडस्ट्रीज के 33 शेयर शामिल थे. 619.23 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ओएफएस के जरिए किसी कंपनी के प्रमोटर और पुराने इन्वेस्टर अपनी हिस्सेदारी कम करते हैं.

यह कारोबार करती है कंपनी

टेगा इंडस्ट्रीज माइनिंग इंडस्ट्री (Mining Industry) से जुड़ी है. यह कंपनी पॉलिमर बेस्ड मिल लाइनर (Polymer Based Mill Liner) की दूसरी सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 55 से अधिक प्रॉडक्ट शामिल हैं. कंपनी का ज्यादातर कारोबार भारत से बाहर है. भारत में टेगा इंडस्ट्रीज ने गुजरात (Gujrat) में दो और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक संयंत्र लगाया है. इनके अलावा कंपनी के पास चिली (Chile), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भी प्लांट हैं.

Advertisement

रिकॉर्ड आईपीओ वाला साल साबित हुआ 2021

यह साल शेयर बाजार (Share Market) के लिए रिकॉर्ड आईपीओ का रहा है. शेयर बाजारों की ऐतिहासिक बुल रन (Bull Run) का फायदा उठाने के लिए एक के बाद एक कई कंपनियां पब्लिक आई हैं. हालांकि, पेटीएम के हालिया आईपीओ (Paytm IPO) के बाद बाजार कुछ फीका हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कई आईपीओ कतार में हैं. साल 2021 को तो भारत का आईपीओ ऑफ दी ईयर भी कहा जाने लगा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement