Advertisement

हर हिंदू के लिए है राम मंदिर... सभी को जाना चाहिए, दावोस में बोले- रेवंत रेड्डी

Telangana CM Revanth Reddy On Ram Mandir : स्विट्जरलैंड के दावोस में 15 से 19 जनवरी तक चलने वाली World Economic Forum की बैठक में शामिल होने पहुंचे तेलंगाना की सीेएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर सभी हिंदुओं के लिए है.

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने बिजनेस टुडे के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने बिजनेस टुडे के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

दावोस (Davos) में शुरू हुई वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की बैठक के 54वें संस्करण में भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे हैं. इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) भी वहां मौजूद हैं. दावोस में एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और कहा कि मैं अपने राज्य तेलंगाना के लिए मार्केटिंग कर रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी बड़ी बात कही है. 

Advertisement

'मैं अपने राज्य की मार्केटिंग कर रहा'
स्विट्जरलैंड के दावोस में 15 से 19 जनवरी तक चलने वाली World Economic Forum की बैठक में अपने राज्य के लिए निवेश आकर्षित करने के लिए पहुंचे तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने इंडिया टुडे के न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा, 'मैं अपने राज्य में बाहरी इन्वेस्टमेंट को लाने के लिए तेलंगाना की मार्केटिंग कर रहा हूं और मैं अपनी तरफ से राज्य और हैदराबाद के लिए निवेश लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं.' 

कांग्रेस को लेकर रेवंत रेड्डी ने किया बड़ा दावा
Telangana CM रेवंत रेड्डी ने इस बातचीत के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) और कांग्रेस की स्थिति पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य में मेरा पॉलिटिकल गेम हो चुका है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रयास करना है. इसके साथ ही रेवंत रेड्डी ने भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि कांग्रेस (Congress) लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीटें हासिल करेगी. 

Advertisement

पूरा इंटरव्यू देने को लिए इस लिंक पर क्लिक करें: Ram Mandir belongs to Hindus, all believers should visit: Revanth Reddy

सभी हिंदुओं के लिए है राम मंदिर
रेवंत रेड्डी ने इस एक्सक्लूसिव बातचीत में तेलंगाना के लिए निवेश आकर्षित करने, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति के साथ ही अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को लेकर भी अपनी राय रखी. राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर देशभर के सभी हिंदुओं के लिए है, और सभी विश्वासियों को यहां दौरा करना चाहिए.

भाजपा और राम मंदिर पर कही बड़ी बात 
गौरतलब है कि आने वाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा और इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. तेलंगाना सीएम ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि राम मंदिर उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) से आगामी आम चुनावों में भाजपा (BJP) को बढ़त नहीं मिलने वाली है. रेवंत रेड्डी ने कहा कि यदि भाजपा इसका उपयोग राजनीति के लिए करने का प्रयास कर रही है, तो फिर वो धर्म-आधारित राजनीति कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement