Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने वालों पर नजर जरूरी, जिम्मेदारी तय हो...

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) का कहना है कि आज की तारीख में हर किसी तक आसानी से सोशल मीडिया (Social Media) की पहुंच है. कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं. लेकिन इस पर लगाम जरूरी है, और इसकी शुरुआत हो चुकी है.

सोशल मीडिया पर शिकंजे की तैयारी सोशल मीडिया पर शिकंजे की तैयारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • सोशल मीडिया पर लगाम जरूरी
  • किसी भी ट्रोल और बदनाम करना गलत

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) का कहना है कि आज की तारीख में हर किसी तक आसानी से सोशल मीडिया (Social Media) की पहुंच है. कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं. लेकिन इस पर लगाम जरूरी है, और इसकी शुरुआत हो चुकी है.
 
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुनियाभर में एक मत बन रहा है, जिम्मेदारी तय करने पर बात चल रही है. सोशल मीडिया में कंटेंट को किस तरीके से रेगुलेट किया जाए. उन्होंने कहा कि इस पर लगाम जरूरी है और संभव भी है. सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए, जहां कंटेंट को लेकर मीडिया पर ट्रस्ट हो, और यूजर्स पर ट्रस्ट हो. यानी सोशल मीडिया एक ट्रस्ट बेस प्लेटफॉर्म हो, सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर विश्वास जरूरी

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट बेस प्लेटफॉर्म से यूजर्स और कंटेंट प्रोवाइडर के बीच एक विश्वास का डोर होगा. लेकिन कंटेंट की जिम्मेदारी किसी को तो लेनी होगी. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में अब इस पर चर्चा हो रही है. हाल ही में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी किसी के बारे में कुछ लिख दे या बोल दे ये तो सही नहीं है, जिम्मेदारी तो तय होनी चाहिए, सबसे पहले शुरुआत किसने की है और क्यों की? इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.  

कुछ भी लिखने वालों को सामने लाना पड़ेगा, और अब इस पर काम भी हो रहा है, भारत में भी होगा. संचार मंत्री ने कहा कि डिजिटल वर्ल्ड में कुछ भी ट्रेस किया जा सकता है, किस हैंडल से लिखा गया है, उस आईपी एड्रेस तक पहुंचा जा सकता है. क्योंकि जहां से लिखा जा रहा है. उसका एक आईपी एड्रेस होता है.

Advertisement

किसी को भी कंट्रोवर्सी में घसीटना, या फिर किसी को बेवजह ट्रोल करना गलत है. सिस्टम के तहत प्लेटफॉर्म को बताना होगा, ये कंटेंट कहां से आया है, क्यों आया है, जिम्मदारी तय होनी चाहिए, ये दुनिया के लिए जरूरी है.

पीएम मोदी के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव 

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करना एक शानदार अनुभव है, उन्हें हर मंत्रालय के बारे में अच्छे से पता है. वो हर मंत्रालय के बीरीकियों पर गौर करते हैं, और सवाल पूछते हैं. विकास को लेकर उनका अलग विजन है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement