
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) को अमेरिकी शेयर बाजारों ने तगड़ा झटका दिया है. उनकी कंपनी Tesla Inc के शेयरों के टूटने से एलन मस्क की संपत्ति में दो दिन में 50 अरब डॉलर (करीब 3.71 लाख करोड़ रुपये) का भारी नुकसान हुआ है. यह भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की दौलत के 52 फीसदी से ज्यादा है.
इस गिरावट के बाद एलन मस्क की कुल दौलत 288 अरब डॉलर रह गई है, जबकि मुकेश अंबानी की दौलत करीब 96.3 अरब डॉलर (करीब 7.16 लाख करोड़ रुपये) है. यह नुकसान एलन मस्क को महज एक ट्वीट की वजह से हुआ है. हालांकि अब भी वह दुनिया के दूसरे अमीर शख्स जेफ बेजोस (206 अरब डॉलर) से काफी आगे हैं.
क्यों आई गिरावट
एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से सवाल किया था कि क्या उन्हें अमेरिकी टैक्स नियमों का सम्मान करते हुए टैक्स देने के लिए अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए. उनके 57 फीसदी से ज्यादा फॉलोवर्स ने इसका जवाब हां में दिया था. असल में अमेरिका में यह सवाल खड़ा हुआ कि बहुत-सी कंपनियों के सीईओ कोई सैलरी या बोनस कंपनी से नहीं लेते और इस तरह से इनकम टैक्स देने से बच जाते हैं. लेकिन उन्हें अपने शेयरों के मूल्य में बढ़त के आधार पर टैक्स देना चाहिए.
टूट गए शेयर
ट्विटर पर इस वीकेंड में मस्क के पोल में करीब 35 लाख लोगों ने हिस्सा लिया और इसमें से 57.9 फीसदी ने 'यस' के पक्ष में वोट किया. इसके बाद सोमवार से टेस्ला के शेयर टूटने लगे. पिछले दो दिन में टेस्ला के शेयरों में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई और इस तरह से एलन मस्क को काफी नुकसान हुआ है. एलन मस्क की टेस्ला में करीब 23 फीसदी हिस्सेदारी है.