
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) का शेयर फिलहाल भले ही तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों में इसमें देखने को मिली भारी गिरावट से निवेशक उबर नहीं पा रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि टेस्ला के एक इन्वेस्टर (Tesla Investor) ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क के इस्तीफे तक की मांग कर दी है. बता दें मस्क की कंपनी टेस्ला का अमेरिका में तगड़ा बहिष्कार हो रहा है और इसका असर कंपनी की कारों की सेल से लेकर इसके शेयरों तक पर देखने को मिला है.
'टेस्ला पर ध्यान नहीं दे पा रहे मस्क'
Tesla के एक निवेशक रॉस गेरवर ने बीते काफी दिनों तक जारी रही अमेरिकी शेयर बाजार की गिरावट और टेस्ला का शेयर (Tesla Share) टूटने से नाराज होकर एलन मस्क से इस्तीफा देने की मांग की है. उसने तो यहां तक कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में अपने काम के कारण अब एलन मस्क कंपनी पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.
टीवी शो पर बोला टेस्ला निवेशक
गेरबर के मुताबिक, Elon Musk ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की प्रतिष्ठा को लगभग नष्ट करने का काम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के शेयरों में मोटा पैसा लगाने वाले गेरबर ने एक टीवी शो पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि, 'मुझे लगता है कि टेस्ला को अब एक नए सीईओ (Tesla CEO) की जरूरत है और मैंने आज फैसला किया कि मैं यह कहना शुरू करूंगा और इसे जारी रखूंगा.'
Tesla के शेयर में आई थी बड़ी गिरावट
गौरतलब है कि बीते दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में (US Stock Markets) में हड़कंप मचा नजर आया था और Dow Jones, S&P 500 से लेकर Nasdaq तक बुरी तरह टूटे थे. इस बीच टेस्ला के शेयर ने बड़ी गिरावट झेली थी. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक महीने के भीतर Tesla Stock का दाम 34% की गिरावट के साथ घटकर 235.86 डॉलर रह गया है. जबकि बीते साल दिसंबर 2024 में ये अपने ऑल टाइम हाई लेवल 488.54 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया था.
मस्क भी बोले थे- 'बड़ी मुश्किल से मैनेज कर रहा'
टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बीच बीते दिनों कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी बड़ा बयान देते हुए अपनी समस्या के बारे में बताया था. मस्क ने फॉक्स बिजनेस के होस्ट लैरी कुडलो के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग और टेस्ला की सभी जिम्मेदारियों को संभालने में आ रहे दबाव के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा था, ' ये सब बड़ी मुश्किल से मैनेज हो पा रहा है.'
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति (US President Donald Trump) बनने के साथ ही एलन मस्क को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, ट्रंप ने पद संभालते ही सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का गठन कर दिया और इसे संभालने का जिम्मा एलन मस्क को सौंपा गया है.