Advertisement

Tesla की भारत में एंट्री! PMO से होगी मुलाकात, अरबों का निवेश, कहां लगेगा प्लांट?... ये है शेड्यूल

Tesla भारत में एंट्री के लिए तेजी से काम कर रही है और इसे लेकर अप्रैल में टेस्ला के अधिकारी देश आएंगे. यहां पर वे PMO समेत अन्य मंत्रालयों से बातचीत करेंगे. टेस्ला को आयात शुल्क (Import Duty) में छूट पाने के लिए भारत सरकार की योजना के तहत आवेदन करना होगा.

एलन मस्क एलन मस्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

भारत में दुनिया की सबसे बड़े इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली टेस्ला (Tesla) की एंट्री होने वाली है. बीते दिनों अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के बीच बातचीत हुई थी और उसके बाद अचानक कंपनी ने भारत में नौकरियों के लिए आवेदन (Tesla Hiring) मांगना शुरू कर दिया. यही नहीं अब कंपनी ने देश में अपने शोरूम खोलने के लिए लोकेशंस भी लगभग फाइनल कर दी हैं, जो मुंबई और दिल्ली में हैं. यही नहीं टेस्ला के अधिकारी अप्रैल 2025 में भारत का दौरा कर सकते हैं.      

Advertisement

भारत आएंगे टेस्ला के अधिकारी
बुधवार को सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि Tesla भारत में एंट्री पर तेजी से काम कर रही है और इसे लेकर अप्रैल में टेस्ला के अधिकारी देश आएंगे. यहां पर वे PMO समेत अन्य मंत्रालयों से बातचीत करेंगे. बता दें कि एलन मस्क की टेस्ला को आयात शुल्क (Import Duty) में छूट पाने के लिए भारत सरकार की योजना के तहत आवेदन करना होगा. इसके साथ ही सरकारी सूत्रों की मानें, तो टेस्ला ने महाराष्ट्र के चाकन और छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) के साथ ही गुजरात को मैन्युफैक्चरिंग के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन के तौर पर चुना है. ऐसा माना जा रहा है कि Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में 3 से 5 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है.

बता दें, एलन मस्क लगातार इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की मांग कर रहे हैं, ये सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है. लेकिन सरकार अपनी बात पर अडिग है. सरकार का कहना है कि अगर टेस्ला भारत में मैन्यूफैक्चर करती है, तो टैक्स में छूट की बात बन सकती है. लेकिन अगर एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला चीन में निर्माण कर भारत में बेचना चाहती है तो छूट मिलना संभव नहीं है.

Advertisement

दिल्ली-मुंबई में खुलेंगे पहले शोरूम
रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें, तो भारत में एंट्री लेने के लिए ईवी दिग्गज Tesla ने अपना रिटेल आउटलेट शुरू करने के दो लोकेशन फाइनल की हैं. कंपनी ने राजधानी दिल्ली के साथ ही मुंबई में अपने पहले शोरूम खोलने की तैयारी की है. इन दोनों स्थानों पर शोरूम खोलकर टेस्ला भारतीय कार बाजार में अपने कदम आगे बढ़ाएगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वैसे तो एलन मस्क की कंपनी 2023 के अंत से ही शोरूम स्पेस की तलाश कर रही है, हालांकि, नीतिगत रुकावटों के चलते इसमें देरी देखने को मिल रही थी. 

मुंबई में BKC, तो दिल्ली में यहां खुलेगा शोरूम
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट में एंट्री लेने को तैयार Tesla ने कथित तौर पर नई दिल्ली के एरोसिटी में एक लोकेशन फाइनल की है, जो इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक कॉमर्शियल सेंटर है, जहां खासकर ग्लोबल कॉरपोरेट ऑफिस, लग्जरी होटल्स और रिटेल आउटलेट्स का केंद्र है. वहीं दूसरी ओर Mumbai में दूसरी लोकेशन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) का चयन किया है, जो भारत के प्रमुख व्यापारिक जिलों में से एक है और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक है.

लिंक्डइन पर मांगे इन पोस्ट के लिए आवेदन
एलन मस्क की टेस्ला के लिए भारत में जो जॉब्स ऑफर की गई हैं, वो विभिन्न सेक्शंस से संबंधित हैं. लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, इनमें ऑर्डर सर्विस टेक्निशियन, कस्टमर सपोर्ट स्पेशिएलिस्ट, बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट, सर्विस मैनेजर, स्टोर मैनेजर, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर, कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर, ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशिएलिस्ट, इनसाइड सेल्स एडवाइजर, पार्ट्स एडवाइजर, टेस्ला एडवाइजर, डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशिएलिस्ट की भूमिकाएं शामिल हैं. 

Advertisement

(सोर्स- Chetan Bhutani/Business Today)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement