Advertisement

राकेश झुनझुनवाला ने लगाया था इस शेयर पर दांव, अब निकलकर आया है बड़ा टारगेट!

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की NCC Ltd में बड़ी हिस्सेदारी है. सितंबर की तिमाही के रिजल्ट आने के बाद कंपनी के शेयर के टार्गेट प्राइस तेजी बढ़े हैं. कई ब्रोकरेज फर्म ने NCC Ltd के स्टॉक के लिए 100 रुपये से अधिक का टार्गेट प्राइस तय किया है.

दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास है कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास है कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

जबरदस्त उतार-चढ़ाव वाले मार्केट (Share Market) में एनसीसी लिमिटेड के शेयरों (NCC Ltd Share) में तेजी आई. हैदराबाद बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर बीते दिन BSE पर 71.45 रुपये के पिछले क्लोजिंग के मुकाबले 2.1 फीसदी चढ़े. एनसीसी के शेयर 72.95 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गए. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास सितंबर 2022 की समाप्त तिमाही में NCC Ltd में 10.79 प्रतिशत हिस्सेदारी या 6.77 करोड़ शेयर थे.

Advertisement

कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा

NCC Ltd के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे थे. पिछले एक साल में इस स्टॉक में 9 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, इस साल की शुरुआत से अब तक इस कंपनी के शेयर 3.56 फीसदी चढ़े हैं. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 4,573.86 करोड़ रुपये हो गया. फर्म के कुल 2.81 लाख शेयरों ने बीएसई पर 2.02 करोड़ रुपये के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए.

हाई और लो लेवल

एनसीसी का स्टॉक 21 जून 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 51 रुपये पर पहुंचा था. स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 82.90 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल को छुआ था. सितंबर की तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष की सितंबर की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 113.91 रुपये था, जो इस मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement

116 रुपये तक जा सकता है स्टॉक

सेंट्रम ब्रोकिंग ने दूसरी तिमाही की कमाई के बाद एनसीसी के स्टॉक के लिए 116 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है. ये 9 नवंबर के 72 रुपये के बाजार भाव से 61 फीसदी ज्यादा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 10 नवंबर को 72.15 रुपये के बाजार मूल्य के मुकाबले एनसीसी स्टॉक के लिए को 109 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक, स्थिर बैलेंस शीट, और कमोडिटी मूल्य सुधार को देखते हुए हमने 109 रुपये के टार्गेट प्राइस NCC Ltd के स्टॉक के लिए रखा है. 

पोर्टफोलियों संभाल रही हैं रेखा झुनझुनवाला

एनसीसी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी साल 2015 से ही है. सितंबर की तिमाही में उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 0.16 फीसदी बढ़ाया था. सितंबर 2022 की तिमाही के अंत तक, राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 33,225.77 करोड़ रुपये का था. राकेश झुनझुनवाला अपना और अपनी पत्नी का पोर्टफोलियो मैनेज करते थे. राकेश झुनझुवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला अपना और अपने पति के पोर्टफोलियों संभाल रही हैं. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement