Advertisement

धड़ाधड़ एक के बाद एक तीन IPO होने वाले हैं लॉन्च, जानें- कंपनियों के बारे में

इस साल अब तक करीब 63 कंपनियां सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर चुकी हैं. हालांकि इनमें से महज 17 कंपनियों ने ही अब तक आईपीओ लॉन्च किया है, जिनमें भारत का सबसे बड़ा आईपीओ LIC IPO भी शामिल है. सरकारी बीमा कंपनी समेत अब तक आए 17 आईपीओ में कंपनियों ने बाजार से करीब 41,140 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

फिर आने वाली है बाजार में बहार फिर आने वाली है बाजार में बहार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

कई महीनों के अंतराल के बाद शेयर बाजार (Share Market) में फिर से रौनक लौटने लगी है. इसका संकेत आईपीओ बाजार (IPO Market) में तेज हो रही गतिविधियों से मिल रहा है. आने वाले दिनों में तीन कंपनियां एक के बाद एक कर आईपीओ लेकर आ रही हैं. इन तीनों कंपनियों का लक्ष्य आईपीओ से 7,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने का है. अगर इन तीनों आईपीओ ने बाजार में अच्छा परफॉर्म किया तो इन्वेस्टर्स को फिर से बाजार में कमाई करने के अवसर मिलने वाले हैं.

Advertisement

तीनों कंपनियों ने फाइल किया ड्राफ्ट

घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो महीने से हालात में सुधार देखने को मिल रहा है और बिकवाली के जारी ट्रेंड पर ब्रेक लगा है. बाजार ने धीरे-धीरे ही सही वापसी की है और छह महीने के उच्च स्तर के पास ट्रेड कर रहा है. यही कारण है कि नई कंपनियां फिर से बाजार में उतरने की तैयारी करने लगी हैं. आने वाले समय में जो तीन मुख्य आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, उनमें डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Digit General Insurance), रेयर एंटरप्राइजेज (RARE Enterprises) के निवेश वाली कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) और बालाजी सॉल्यूशंस (Balaji Solutions) का प्रस्तावित आईपीओ शामिल है. तीनों कंपनियां पहले ही बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ का डीआरएचपी (IPO DRHP) फाइल कर चुकी हैं.

इतना बड़ा होगा डिजिट इंश्योरेंस का आईपीओ

Advertisement

कनाडा के अरबपति कारोबारी प्रेम वत्स (Prem Watsa) के फेयरफैक्स ग्रुप (Fairfax Group) के इन्वेस्टमेंट वाली ऑनलाइन बीमा कंपनी डिजिट इंश्योरेंस (Digit Insurance) ने पिछले सप्ताह गुरुवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के समक्ष आईपीओ का ड्राफ्ट पेपर फाइल किया. इस कंपनी में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पैसा लगाया है और वह इसके ब्रांड एंबैसडर भी हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिजिट इंश्योरेंस के आईपीओ का साइज (Digit Insurance IPO Size) करीब 3,500 करोड़ रुपये हो सकता है.

कॉनकॉर्ड बायोटेक और बालाजी की ये योजना

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीमा कंपनी आईपीओ के जरिए फ्रेश इश्यू (Fresh Issue) से 1,250 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. वहीं कंपनी ऑफर फोर सेल (OFS) के जरिए 10,94,45,561 शेयरों को बेच सकती है. कंपनी के ऑफर फोर सेल में कई मौजूदा प्रोमोटर्स (Digit Insurance Promoters) अपने-अपने हिस्से के शेयर बेच सकते हैं. यह कंपनी 250 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी ला सकती है. वहीं कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ का साइज 2000 करोड़ रुपये और बालाजी सॉल्यूशंस के आईपीओ का साइज 400 करोड़ रुपये हो सकता है.

IPO लाने की कतार में 71 कंपनियां

इस साल अब तक करीब 63 कंपनियां सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर चुकी हैं. हालांकि इनमें से महज 17 कंपनियों ने ही अब तक आईपीओ लॉन्च किया है, जिनमें भारत का सबसे बड़ा आईपीओ LIC IPO भी शामिल है. सरकारी बीमा कंपनी समेत अब तक आए 17 आईपीओ में कंपनियों ने बाजार से करीब 41,140 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान बाजार में सुस्ती आने से आईपीओ बाजार में सन्नाटा पसर गया था. पहले से मंजूरी प्राप्त कुछ कंपनियां भी आईपीओ लाने के लिए सही समय के इंतजार में हैं. इभी करीब 71 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें सेबी से मंजूरी मिल चुकी हैं, लेकिन वे आईपीओ लॉन्च करने के लिए इंतजार कर रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement