Advertisement

Reliance के शेयर होल्डर्स को लगा बड़ा झटका, हफ्ते भर में साफ हुए इतने करोड़ रुपये

Top-10 Firms MCap: बीते सप्ताह BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों में से जहां सात कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ, तो वहीं तीन कंपनियों के निवेशकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज आगे रही है.

तीन कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट तीन कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का MCap 62,101 करोड़ रुपये घटा
  • ICICI Bank और HUL के निवेशकों को भी नुकसान

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध Top-10 कंपनियों में से तीन के मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) को हुआ है. कंपनी के निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये एक झटके में साफ हो गए. 

Reliance के निवेशकों को झटका
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मार्केट कैप में भी गिरावट दर्ज की गई है. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रह गया. वहीं आईसीआईसीआई बैंक का 6,654.2 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,89,700.16 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,875.41 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisement

फायदा कम नुकसान हुआ ज्यादा
समीक्षाधीन सप्ताह में 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 49,441.05 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सात कंपनियों को हुआ फायदा तीन कंपनियों को हुए नुकसान से काफी कम रहा. सेंसेक्स (Sensex) की फायदे में रहने वाली कंपनियों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) रहीं और इनका मार्केट कैप बढ़ा है. 

Infosys समेत इनका मार्केट कैप बढ़ा
इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,172.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में 11,200.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 4,16,690.11 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा एलआईसी का मार्केट कैप 9,519.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,28,044.22 करोड़ रुपये, जबकि टीसीएस की का बाजार पूंजीकरण 8,489 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Advertisement

ये कंपनियां भी फायदे में रहीं
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण भी 3,924.46 करोड़ रुपये के उछाल से 4,01,114.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल की बात करें तो इसमें 1,043.49 करोड़ रुपये की तेजी आई और यह 3,69,833.12 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही टॉप-10 में शामिल एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 91.72 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 7,51,892.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

सेंसेक्स-निफ्टी में रही थी बढ़त 
गौरतलब है कि बीते सप्ताह शेयर बाजार फायदे में रहा था और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 179.95 अंक या 0.34 फीसदी चढ़ा था. इसके साथ ही वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) इंडेक्स भी 52.80 अंक या 0.33 प्रतिशत के लाभ में रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement