
Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर काफी मजेदार ट्वीट करते हैं. वह बीच-बीच में कई प्रेणादायी कहानियां भी सबके सामने लाते रहते हैं. अब उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. इस बार महिंद्रा ने शादी को सक्सेसफुल बनाने के लिए एक जरूरी टिप्स शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शादी को सक्सेसफुल बनाने वाली यह टेक्निक 5G से भी स्ट्रांग है.
महिंद्रा का मंत्र
आनंद महिंद्रा ने अपने हालिया ट्वीट में एक मीम शेयर किया है. इस मीम में एक महिला किचन में चॉपिंग बोर्ड पर कोई सब्जी काटने जा रही है. दूसरी ओर, सिंक के पास एक व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए दिख रहा है. व्यक्ति को मोबाइल यूज करते देख महिला काफी तेजी से सब्जी को काटने लगती है. यह देखते ही पुरूष बर्तन धोने के काम में लग जाता है और महिला फिर आराम से सब्जी काटने लगती है. इस मीम के साथ एक टेक्स्ट मैसेज भी है, ''शादी को सफल बनाने को लेकर आपसी समझ विकसित करने के लिए आपको आपस में बातचीत करने की जरूरत नहीं होती.''
इस मीम को शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा है, "नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन. 5G से भी ज्यादा पावरफुल."
महिंद्रा के इस ट्वीट को लेकर जमकर लाइक और रिट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "ये सही है. ध्वनि प्रदूषण में कमी से हम प्लैनेट को बचा पाएंगे. एलिएंस हमसे सीधा कनेक्ट कर पाएंगे. मेरा मानना है कि एलिएंस ने भी इसे एक्सपीरियंस किया है, इसीलिए वे चुपचाप पृथ्वी पर कपल्स को देख रहे हैं."
यूजर के सवाल का भी दिया जवाब
वहीं, राहुल भगत नामक एक यूजर ने सवाल किया है, "सर क्या आपने ऐसा कुछ एक्सपीरियंस क्या है?" भगत के इस सवाल के जवाब में महिंद्रा ने कहा है, "इसे ही अपेक्षित सवाल कहते हैं....(किसने नहीं किया है?)"