Advertisement

टाटा ग्रुप के इस स्टॉक का कमाल, एक दिन में रेखा झुनझुनवाला ने कमा लिए 300 करोड़

रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. टाइटन में उनकी बड़ी हिस्सेदारी और मार्च 2023 में उन्होंने और शेयर खरीदे थे. टाइटन के शेयरों में पिछले तीन साल में 230 फीसदी का उछाल आया है.

रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में इजाफा. रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में इजाफा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयरों में शुक्रवार को आई तेजी ने एक ही दिन में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की संपत्ति में 300 करोड़ रुपये का इजाफा करा दिया. शुक्रवार को टाइटन के शेयर 2.31 फीसदी की तेजी के साथ 2,732.00 रुपये पर बंद हुए. बता दें कि रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी हैं. पिछले साल राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. इसके बाद से उनके पोर्टफोलियो को रेखा झुनझुनवाला ही संभाल रही हैं. रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में बड़ी हिस्सेदारी है.

Advertisement

कितनी है हिस्सेदारी?

टाइटन कंपनी के मार्च 2023 की तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों के अनुसार, टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की 5.29 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी उनके पास टाइटन के कुल 4,69,45,970 शेयर हैं. टाइटन के शेयर शुक्रवार को 65 रुपये तक चढ़े थे. इस तेजी की वजह से रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति 3,051,488,050 रुपये बढ़ गई. पिछले एक साल में टाइटन के शेयरों में करीब 24 फीसदी का उछाल आया है. टाइटन के शेयर एक साल में 2207 रुपये से 2734 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं.

बढ़ाई थी कंपनी में हिस्सेदारी

आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2023 की तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी के और शेयर खरीदे थे. इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी में उनकी शेयर होल्डिंग 4,58,95,970 स्टॉक की थी. बता दें रेखा झुनझुनवाला को इसी साल अप्रैल के महीने जारी की गई फोर्ब्स की 2023 बिलेनियर्स लिस्ट में शामिल हुए भारत के 16 नए अरबपतियों में स्थान दिया गया था.

Advertisement

स्टॉक का हाई और लो

राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद से रेखा झुनझुनवाला ही उनके पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर सिर्फ 3 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे, जो 2,619 रुपये के स्तर तक पहुंच चुके हैं. बता दें Titan Stock का 52 वीक का हाई 2,791 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक का लो लेवल 1825.05 रुपये है. 

टाइटन के शेयरों में पिछले तीन साल में 230 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी के शेयर आठ मई 2020 रो बीएसई पर 833.10 रुपये पर क्लोज हुए थे. अब टाइटन के शेयर 2700 रुपये के आंकड़े को पार कर चुके हैं. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 2.77 फीसदी चढ़ा है. वही, पिछले एक महीने में इस शेयर में 5.74 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, पिछले छह महीने में ये शेयर मामूली 0.35 फीसदी टूटा है.

(नोट- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement