Advertisement

TATA की इस बड़ी कंपनी में भूचाल, रेखा झुनझुनवाला को झटके में 1000 करोड़ का नुकसान

Titan Share Fall : टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे आने से पहले ही गिरावट का सिलसिला जारी था और सोमवार को इसका स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ.

शेयर बाजार खुलने के साथ ही शुरू हो गई थी टाइटन के शेयर में गिरावट शेयर बाजार खुलने के साथ ही शुरू हो गई थी टाइटन के शेयर में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) में जेम्स के तौर पर पहचानी जाने वाली कंपनी टाइटन (Titan) के शेयरों में बीते दो दिनों से लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को जहां ये 7 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ, तो मंगलवार को भी ये लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने बीते दिनों अपने चौथी तिमाही (Titan Q4 Results) के जो नतीजे पेश किए थे, वे शेयर बाजार (Share Market) को रास नहीं आ रहे हैं. मार्च तिमाही में मार्जिन की कमी ने कंपनी के नेट प्रॉफिट की ग्रोथ पर ब्रेक लगाया है. इसके चलते ब्रोकरेज ने टाइटन का टारगेट प्राइस भी घटा दिया है. इसका असर कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट के रूप में देखने को मिला है. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला का टाइटन के शेयरों में बड़ा इन्वेस्टमेंट है और शेयर टूटने से उन्होंने तगड़ा घाटा हुआ है.

Advertisement

कल आई थी 7% की बड़ी गिरावट

सबसे पहले बात कर लेते हैं टाइटन के शेयर में आई गिरावट के बारे में, तो बता दें सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर (Titan Share) लाल निशान पर गिरावट के साथ खुले थे. कंपनी का शेयर 3481.35 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद बाजार में कारोबार के खत्म होने पर टाइटन शेयर 7.07 फीसदी या 249.90 रुपये फिसलकर 3284 रुपये पर क्लोज हुआ था. वहीं मंगलवार को भी बाजार में गिरावट के बीच टाइटन का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 3229.10 रुपये पर आ गया था.  

बीते कुछ दिनों केस जारी है गिरावट

सोमवार को टाइटन के शेयर में बड़ी गिरावट के चलते टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Titan Market Cap) गिरकर 2.91 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था, तो वहीं मंगलवार की गिरावट के बीच ये और अधिक घटकर 2.88 लाख करोड़ रुपये रह गया. Titan Stock का 52 वीक का हाई लेवल 3886.95 रुपये है, जबकि लो-लेवल 2656.55 रुपये है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे आने से पहले ही इसमें गिरावट का सिलसिला जारी था और बीते पांच दिन में ये करीब 9 फीसदी तक टूटा है. लेकिन, कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों ने इसके शेयर में गिरावट की रफ्तार को और भी तेज कर दिया है. 

Advertisement

कैसे रहे टाइटन के तिमाही नतीजे?

टाइटन के चौथी तिमाही के नतीजों (Titan Q4 Results) के बारे में बात करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते साल की समान तिमाही में 734 करोड़ रुपये की तुलना में 7.1 फीसदी की बढ़त के साथ 786 रुपये रुपये रहा है. हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2024 में टाइटन की टोटल इनकम में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है, जो स्टैंडअलोन बेसिस 43,684 करोड़ रुपये रही. जनवरी से मार्च 2024 की अवधि में टाइटन की नेट बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 10047 करोड़ रुपये पर रही है.   

ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट प्राइस

कंपनी के शेयरों में गिरावट और मुनाफे के उम्मीद मुताबिक, नहीं रहने के चलते ब्रोकरेज हाउसेज ने Titan Share के टारगेट प्राइस को संशोधित करते हुए इसे घटा दिया है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसका टारगेट प्राइस 4106 रुपये से घटाकर 3867 रुपये प्रति शेयर किया है, जबकि एमके ग्लोबल ने टाइटन के शेयर के लिए टारगेट घटाकर 4150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. यूबीएस ने 3900 रुपये, जबकि मोतीलाल ओसवाल और गोल्डमैन सैक्स ने टारगेट प्राइस क्रमश: 4100 और 3950 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 

इस अरबपति को तगड़ा नुकसान

टाइटन के शेयर टूटने से कई दिग्गज निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और इसमें सबसे ऊपर शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha JhunJhunwala) का नाम रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मार्च 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा समूह की कंपनी में 5.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत बीते शुक्रवार को टाइटन के बंद भाव पर ₹16,792 करोड़ थी और शेयर बिखरने से उन्हें दो दिन में ही करीब 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Advertisement

टाइटन का शेयर टूटने से रेखा झुनझुनवाला का इन्वेस्टमेंट पहले दिन जहां घटकर 15,986 करोड़ रुपये रह गया था. वहीं आज शेयर के 1 फीसदी से ज्यादा फिसलने से इसमें और भी गिरावट आई है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement