Advertisement

हफ्तेभर में ही कमा डाले 57,000 करोड़ रुपये... Tata की इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स हुए मालामाल

Tata Group की कंपनी टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS Market Cap) 12,59,902.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,17,203.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मतलब एक हफ्ते में टीसीएस के शेयरहोल्डर्स ने ताबड़तोड़ 57,300.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.

बीएसई में लिस्टेड टॉप-10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा बीएसई में लिस्टेड टॉप-10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) में बीते सप्ताह तेजी का माहौल देखने को मिला और इसका असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप पर भी दिखाई दिया है. इस अवधि में इनमें से नौ कंपनियों की मार्केट वैल्यू में उछाल आया है, जबकि एक कंपनी का MCap घटा है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के शेयरहोल्डर्स रहे, जिन्होंने एक हफ्ते में ही 57,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली. 

Advertisement

नौ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
बीते सप्ताह बीएसई में लिस्टेड Top-10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इनका कुल मार्केट कैप 1,80,788.99 करोड़ रुपये बढ़ गया. शेयर बाजार में जारी तेजी के सिलसिले के बीच पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मार्केट के दोनों इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगातार 11वें सत्र पर बढ़त के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Sensex 319.63 अंक या 0.47 फीसदी की तेजी लेते हुए 67,838.63 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर क्लोज हुआ था. 

इन कंपनियों के निवेशकों की मौज
बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,239.72 अंक या 1.86 फीसदी तक चढ़ गया. इस दौरान अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में सबसे आगे टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस (TCS Biggest Winner) रही.  मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंफोसिस (Infosys), आईटीसी (ITC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने भी अपने निवेशकों को खूब कमाई कराई. वहीं इसके विपरीत बीएसई की एक मात्र कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) अपने निवेशकों के पैसे डुबोने वाली फर्म रही. 

Advertisement

TCS के शेयरहोल्डर्स ने की मोटी कमाई
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS Market Cap) 12,59,902.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,17,203.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो एक हफ्ते में टीसीएस के शेयरहोल्डर्स की संपत्ति में 57,300.75 करोड़ रुपये का शानदार उछाल आया है. कमाई कराने में दूसरे नंबर पर प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) रहा और इसका मार्केट कैप (HDFC MCap) 28,974.82 करोड़ रुपये की इजाफे के साथ 12,58,989.87 करोड़ रुपये हो गया. 

फायदे में रहे इन कंपनियों के निवेशक 
टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के अलावा जिन कंपनियों के निवेशक बीते सप्ताह फायदे में रहे हैं. टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का एमकैप (Airtel Mcap) 28,354.73 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,723.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं आईटी सेक्टर की एक और कंपनी इन्फोसिस के निवेशकों ने इस अवधि में 17,680.53 करोड़ रुपये कमाए और कंपनी का मार्केट कैप (Infosys Market Cap) बढ़कर 6,27,637.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन (ICICI Bank MCap) 15,364.55 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,94,844.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

इस लिस्ट में अगला नाम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का है, जिसकी मार्केट वैल्यू में 13,342.3 करोड़ रुपये की तेजी आई और ये बढ़कर 5,34,048.78 करोड़ रुपये हो गई. वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस (Mukesh Ambani Reliance) के मूल्यांकन में 7,442.79 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 16,64,377.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ITC का मार्केट कैप 7,232.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,59,165.44 करोड़ रुपये, तो Bajaj Finance का 5,095.78 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 4,54,039.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

HUL के निवेशकों के 10,514 करोड़ डूबे
जहां एक ओर इन नौ कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल दर्ज किया गया, तो वहीं इसके उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन (HUL MCap) 10,514.42 करोड़ रुपये घटकर 5,80,325.55 करोड़ रुपये रह गया. अगर मार्केट कैपिटल के हिसाब से कंपनियों की रैंकिंग पर नजर डालें तो इस बार भी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूएबल फर्म रही. वहीं इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement